पनामा के निर्माण में भारत बना सच्चा सहयोगी: यासील बुरिलियो रिवेयरा

पनामा के निर्माण में भारत बना सच्चा सहयोगी: यासील बुरिलियो रिवेयरा
WhatsApp Channel Join Now
पनामा के निर्माण में भारत बना सच्चा सहयोगी: यासील बुरिलियो रिवेयरा


-आईआईएमटी विश्वविद्यालय में हुआ पनामा की राजदूत यासील बुरेलियो रिवेयरा का आगमन

मेरठ, 10 जनवरी (हि.स.)। पनामा की राजदूत यासील बुरेलियो रिवेयरा ने कहा कि भारत के साथ ऐतिहासिक रिश्तों पर पनामा को हमेशा गर्व रहा है। भारत ने हमेशा से ही पनामा के निर्माण में सच्चे सहयोगी की भूमिका निभाई है।

आईआईएमटी विश्वविद्यालय में बुधवार को पनामा की राजदूत यासील बुरेलियो रिवेयरा, थर्ड सेक्रेटरी डिप्लोमेटिक एंड काउंसलर केरियर एम्बेसी ऑफ पनामा अनाबेला शावेज प्रेस्वाना पहुंची। आईआईएमटी विश्वविद्यालय के कुलाधिपति योगेश मोहनजी गुप्ता ने राजदूत का स्वागत किया। आईआईएमटी परिसर के भ्रमण करने के दौरान राजदूत ने आईआईएमटी विश्वविद्यालय के विशाल परिसर और चारों ओर फैली हरियाली के बीच यहां के शैक्षणिक माहौल की प्रशंसा की। मुख्य सभागार में आयोजित कार्यक्रम में पहुंची यासील बुरिलियो रिवेयरा का स्वागत आईआईएमटी विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. वीपी राकेश ने और थर्ड सेक्रेटरी अनाबेला शावेज प्रेस्वाना का स्वागत रेडियो डायरेक्टर डॉ. सुगंधा श्रोतिया ने किया। कार्यक्रम का संचालन कर रहीं एकता शर्मा ने राजदूत डियाना मिस्केरिचीने का जीवन परिचय दिया। आईआईएमटी इंजीनियरिंग कॉलेज के डायरेक्टर डॉ. संजीव माहेश्वरी ने राजदूत का विश्वविद्यालय आगमन पर आभार व्यक्त किया।

पनामा की राजदूत यासील बुरिलियो रिवेयरा ने कहा कि पनामा कैनाल के निर्माण के दौर से ही भारतीयों का सहयोग पनामा को मिलता रहा है। क्षेत्रफल में भारत के असम के बराबर पनामा की आबादी मात्र 4 मिलियन है। पनामा का 67 प्रतिशत क्षेत्रफल हरित प्रदेश है, जिसमें मौजूद सैकड़ों नदियां इसकी खूबसूरती को बढ़ाती हैं। पनामा कैनाल हमारी अर्थवयवस्था की रीढ़ है। भारत और पनामा के रिश्तों का जिक्र करते हुए राजदूत ने कहा कि भारत ने राजनीतिक और कारोबार के पहलू से हमेशा पनामा का सहयोग किया है। भारत से अनगिनत वस्तुओं का निरंतर आयात किया जाता है। भारत और पनामा के बीच अटूट रिश्ता हमारे विकास में सहयोगी है।

राजदूत ने छात्रों से सीधा संवाद करते हुए प्रश्न पूछे और सही जवाब देने वालों को पुरस्कृत किया। इस अवसर पर निदेशक प्रशासन डॉ. संदीप कुमार, डीन डॉ. सतीश कुमार, डीन डॉ. रविन्द्र प्रताप राणा, मीडिया प्रभारी सुनील शर्मा आदि उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/ डॉ. कुलदीप/सियाराम

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story