पाकिस्तानी टीवी, अखबार में दिखने के लिए नहीं देना चाहिए बयान : केशव प्रसाद मौर्य

WhatsApp Channel Join Now
पाकिस्तानी टीवी, अखबार में दिखने के लिए नहीं देना चाहिए बयान : केशव प्रसाद मौर्य


लखनऊ, 28 अप्रैल(हि.स.)। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि पाकिस्तान को लेकर हल्के बयान देने का काम किसी को भी नहीं करना चाहिए। सिर्फ टीवी और अखबार में दिखने के लिए बयान देने से बचना चाहिए।

उपमुख्यमंत्री ने सोमवार को यहां पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद 140 करोड़ देश के नागरिक अपने प्रधानमंत्री के साथ खड़े हैं। कोई भी नेता, राजनेता, आमजन सभी आतंकवादी हमले का बदला लेना चाहते हैं। इसके लिए कूटनीतिक कार्रवाई भी होगी और जरूरत के हिसाब से सैन्य कार्रवाई भी होगी। यह संदेश पूरे देश को पता है और पाकिस्तान को भी पता है। इसके लिए देश के दो बड़े नेताओं का मिलना, आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श.चन्द्र

Share this story