दिव्यांगता जागरूकता के लिए आईआईटी कानपुर में स्कूली छात्रों की चित्रकला प्रतियोगिता

WhatsApp Channel Join Now
दिव्यांगता जागरूकता के लिए आईआईटी कानपुर में स्कूली छात्रों की चित्रकला प्रतियोगिता


कानपुर, 05 दिसम्बर (हि.स.)। अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग जन दिवस के अवसर पर भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) कानपुर के सेल फॉर डिफरेंटली एबल्ड पर्सन्स द्वारा स्कूल छात्रों के लिए दो दिवसीय चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का उद्देश्य विकलांगता के प्रति जागरूकता बढ़ाना था।

कैंपस स्कूल, केंद्रीय विद्यालय और अपॉर्च्युनिटी स्कूल के कक्षा एक से आठ के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक इस कार्यक्रम में भाग लिया। प्रतियोगिता का विषय आईडीपीडी 2025 की संयुक्त राष्ट्र द्वारा निर्धारित थीम पर आधारित था। छात्रों ने अपने विचार और रचनात्मकता को आकर्षक और सार्थक चित्रों के माध्यम से प्रदर्शित किया। सभी स्कूलों के शिक्षकों ने इस सराहनीय पहल की प्रशंसा की और ऐसे कार्यक्रमों को आगे भी जारी रखने का समर्थन किया।

यह दो दिवसीय कार्यक्रम प्रो. अनुभा गोयल कोऑर्डिनेटर, सीडीएपी , टी राधा उप-प प्रधानाचार्य, कैंपस स्कूल , रवीश चंद्र पांडेय प्रधानाचार्य, केंद्रीय विद्यालय , चेतना मिश्रा प्रधानाचार्य, अपॉर्च्युनिटी स्कूल और सीडीएपी टीम की उपस्थिति में आयोजित किया गया। प्रो. गोयल ने छात्रों को संबोधित करते हुए अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग जन दिवस के महत्व के बारे में बताया और उन्हें विकलांगता के प्रति संवेदनशील होने के लिए प्रेरित किया।

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित कश्यप

Share this story