कानपुर सागर राष्ट्रीय राजमार्ग पर बाइकों की टक्कर में दो की मौत

कानपुर सागर राष्ट्रीय राजमार्ग पर बाइकों की टक्कर में दो की मौत
WhatsApp Channel Join Now
कानपुर सागर राष्ट्रीय राजमार्ग पर बाइकों की टक्कर में दो की मौत


कानपुर सागर राष्ट्रीय राजमार्ग पर बाइकों की टक्कर में दो की मौत


महोबा, 10 अप्रैल (हि.स.)। कानपुर सागर राष्ट्रीय राजमार्ग में बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। मरने वालों में एक युवक की 18 अप्रैल को बारात जानी थी। शादी की तैयारियों के बीच युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया।

पुलिस ने मृतकों की पहचान कबरई थाना क्षेत्र के गांव गुगौरा निवासी 30 वर्षीय शिवम और गांव बिलबई निवासी सतीश राजपूत के 25 वर्षीय पुत्र सुजान सिंह के रूप में की है। बेटे शिवम की मौत से पूरा परिवार सदमे में चला गया है। क्योंकि उसकी 18 अप्रैल को शादी है। बारात लिलवाही गांव जानी थी। भाई विकास ने बताया कि इन दिनों भाई की शादी की तैयारियां चल रही थीं। शादी की तैयारियों के बीच भाई की मौत होने से शादी की खुशियां गम में तब्दील हो गई हैं। मृतक के पिता सतीश ने बताया कि उसका बड़ा बेटा सुजान मंगलवार की शाम को घर से बाइक लेकर निकला और रात तक नहीं लौटा। काफी खोजने के बाद उसका कोई पता नहीं चल सका। अब जब बेटे सुजान की मौत की खबर आयी है तो उसकी मां भागवती का रो-रोकर हाल बेहाल है।

हिन्दुस्थान समाचार/उपेंद्र/दीपक/दिलीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story