हाई टेंशन लाइन की चपेट में आने से मां बेटे की मौत
महोबा, 29 सितंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के महोबा में रविवार को हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से मां और बेटे दोनों की मौत हो गई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक मां और बेटा दोनों के शवों का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया है।
जनपद के श्रीनगर थाना क्षेत्र के सिजहरी गांव निवासी ध्रुव यादव (35) पुत्र धर्मजीत अपनी मां रामकली (55) के साथ घर की छत पर रखी तिल की फसल को सुखाने का प्रयास कर रहा था। ध्रुव यादव के घर पर टेंट का काम भी किया जाता है, जहां वह टेंट के पाइप से तिल की गीली फसल को सुखाने की जुगत भिड़ा रहा था, तभी अचानक लोहे का पाइप हाई टेंशन लाइन में टच हो गया,जिससे करंट की चपेट में आने से मौके पर ही मां—बेटे की मौत हो गई है।
सदर क्षेत्राधिकारी दीपक दुबे ने बताया कि श्रीनगर थाना क्षेत्र की सिजहरी गांव में हुए हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक मां और बेटे दोनों के शवों का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया है।
हिन्दुस्थान समाचार / Upendra Dwivedi
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।