दीवार गिरने से दिव्यांग की मलबे में दबकर मौत

WhatsApp Channel Join Now

हमीरपुर, 25 सितम्बर (हि. स.)। बुधवार को जरिया थाना अंतर्गत अमूंद गांव में बाथरूम करने गए दिव्यांग के ऊपर दीवार भरभराकर गिर गई। मलबे में दबकर उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी लगते ही परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भेजा है।

जरिया थाना अंतर्गत अमूंद गांव निवासी जवाहर (55) पुत्र मनोहर बाथरूम करने गया था। तभी अचानक उसके घर की दीवार गिरने से उसमें दबकर बेहोश हो गया। जिसके बाद मौके पर पहुंचे परिजनों व ग्रामीणों ने दीवार के मलबे में दबे जवाहर को बाहर निकाला। जिसके बाद उसे आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मृतक के परिजनों ने बताया कि जवाहर बीते काफी समय पहले एक्सीडेंट होने की वजह से दिव्यांग हो गया था। उसे आंखों से भी कम दिखाई पड़ता था। बताया कि जवाहर लोगों से मांग मांग कर अपना जीवन यापन कर रहा था। वह अपने पीछे पत्नी उल्छारी के अलावा दो पुत्र देशराज और रामअवतार सहित अन्य परिजनों को रोता बिलखता हुआ छोड़ गया है। मामले में जरिया थाना के प्रभारी इंस्पेक्टर ने बताया कि शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया गया है। मामले में आवश्यक कार्रवाई कराई जा रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / पंकज मिश्रा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story