वाराणसी : डंपर की चपेट में आने से बाइक सवार महिला की मौत
वाराणसी,11 अगस्त (हि.स.)। रोहनिया थाना क्षेत्र के अखरी अदलपुरा जाने वाले मार्ग पर खनांव गांव के समीप रविवार शाम को नगर निगम की कूड़ा गाड़ी की चपेट में आने से बाइक सवार महिला की मौत हो गई। सूचना पाते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया।
लंका थाना क्षेत्र के डाफी स्थित हनुमत नगर कॉलोनी निवासी सूरज कुमार भारती की पत्नी ज्योति सोनी( 40) अपने देवर आदित्य कुमार भारती के साथ बाइक से अदलपुरा माता शीतला का दर्शन कर लौट रही थी। खनांव गांव के समीप पीछे से आ रही नगर निगम की कूड़ा गाड़ी डंपर ने बाइक में पीछे से धक्का मार दिया। हादसे में बाइक पर बैठी ज्योति सोनी सड़क पर गिर गई। इसी दौरान डंपर का पहिया उनके सिर पर चढ़ गया। पुलिस ने गंभीर रूप से घायल महिला को बीएचयू ट्रामा सेंटर इलाज के लिए भेजा। जहां पर चिकित्सकों ने महिला को मृत घोषित कर दिया। ज्योति सोनी निजी स्कूल में अध्यापिका के पद पर कार्यरत रही।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी / राजेश

