सपा अध्यक्ष से मिले पद्मश्री कलीमुद्दीन, मुलायम व अखिलेश के नाम से विकसित की आम की प्रजाति

WhatsApp Channel Join Now
सपा अध्यक्ष से मिले पद्मश्री कलीमुद्दीन, मुलायम व अखिलेश के नाम से विकसित की आम की प्रजाति


लखनऊ, 02 अगस्त (हि.स.)। समाजवादी पार्टी (सपा) के राज्य मुख्यालय स्थित डॉ0 राममनोहर लोहिया सभागार में शुक्रवार को कई किस्मों के आमों के उत्पादन के लिए मशहूर पद्मश्री कलीमुद्दीन ने सपा अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से भेंट की। उन्होंने नेताजी मुलायम सिंह यादव और अखिलेश यादव नाम के दो आम भेंट किए।

इस अवसर पर राष्ट्रीय सचिव राजेन्द्र चौधरी, प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल, विधायक महबूब अली तथा रविदास मेहरोत्रा सहित समाजवादी पार्टी के तमाम कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे।

स्मरणीय है, राजधानी लखनऊ के मलिहाबाद की ख्याति दशहरी आमों के बाग के लिए है। अपने आम के बाग में कलीमुद्दीन द्वारा आमों की तमाम किस्में विकसित की गई हैं। कलीमुद्दीन ने नेताजी मुलायम सिंह यादव और अखिलेश यादव के नाम से आम की दो नई किस्में विकसित की हैं, जिसे भेंट करने के लिए वे स्वयं राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिलने आए थे।

हिन्दुस्थान समाचार / मोहित वर्मा / बृजनंदन यादव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story