पचास ग्राम स्मैक व विदेशी मुद्रा के साथ दो गिरफ्तार
सिद्धार्थनगर 7 दिसंबर (हि. स)। सिद्धार्थनगर जनपद पुलिस की संयुक्त टीम ने बढ़नी रेलवे स्टेशन के सामने एक पुरुष व एक महिला को पचास ग्राम स्मैक तथा नेपाली व भारतीय मुद्रा के साथ गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है।
पुलिस अधीक्षक अभिषेक अग्रवाल ने बताया कि जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध सघन अभियान लगातार चलाया जा रहा है। थानाध्यक्ष ढेबरुआ शशांक सिंह व एसओजी टीम द्वारा चेकिंग के दौरान कस्बा बढनी में रेलवे स्टेशन के सामने से राजेन्द्र गुप्ता निवासी बढ़नी व एक अर्चना मद्धेशिया निवासी बढ़नी को पचास ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार कर किया गया। उनके पास से सात हजार नौ सौ रुपया नेपाली रुपया तथा तीन हजार भारतीय रुपये बरामद हुआ है । पूछताछ के दौरान दोनों ने बताया कि हम लोग पड़ोसी देश नेपाल से स्मैक लाकर पुड़िया बनाकर घूम-घूमकर बढनी कस्बे मे भारतीय व नेपाली नव युवकों को बेचते हैं। उक्त दोनों के विरुद्ध धारा 8/22 मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार/डॉ बलराम/बृजनंदन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।