पांच अवैध कलानियों पर चला बीडीए का बुलडोजर
बरेली, 15 फरवरी (हि.स.) । बीडीए नें पांच अवैध तरीके से बसाई जा रही कॉलोनियों पर कार्रवाई की है। ध्वस्तीकरण के बाद कॉलोनाइजर्स में हलचल पैदा कर दी है। बीडीए उपाध्यक्ष ने लोगों से अपील की है कि प्लाट खरीदते समय दस्तावेज जरूर जांचें। बीडीए (बरेली विकास प्राधिकरण) की टीम ने गुरुवार को कार्रवाई की। सुभाष नगर के बदायूं रोड पर बासी पांच अवैध कॉलोनीयों पर बुलडोजर चलाया गया। सुभाष नगर के बदायूं रोड पर विपिन द्वारा दस हज़ार वर्ग मीटर क्षेत्रफल में अवैध कॉलोनी का निर्माण कराया जा रहा था।
अभिषेक द्वारा 6 हज़ार वर्ग मीटर क्षेत्रफल में अवैध कॉलोनी का निर्माण कराया गया। इसी क्षेत्र के महेंद्र द्वारा 5 हज़ार वर्ग मीटर क्षेत्रफल में अवैध कॉलोनी का निर्माण कराया गया। बेहटी रोड पर ज्ञान प्रकाश द्वारा 2500 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में सड़क मिट्टी व ऑफिस का निर्माण कराया गया था। इसी क्षेत्र के बेहटी रोड पर 5500 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में अवैध कॉलोनी का निर्माण कराया गया था। जिसमें सड़क, नाली और कार्यालय का निर्माण करा रहे थे। इन लोगों से मानचित्र मांगा गया तो नहीं दिखा सके। इस पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई।सभी को ध्वस्त कर दिया गया और चेतावनी दी गई है कि दोबारा ऐसा किया तो मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। कार्रवाई के दौरान सहायक अभियंता हरीश चौधरी, अवर अभियंता सुनील गुप्ता, रमन अग्रवाल मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान/देश दीपक गंगवार/बृजनंदन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।