प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों में भी सुना जाएगा प्रधानमंत्री का सम्बोधन
लखनऊ, 10 दिसम्बर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल की मौजूदगी में 11 दिसम्बर को ‘विकसित भारत @ 2047’ कार्यक्रम के तहत राजभवन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का सम्बोधन ऑनलाइन प्रसारित होगा।
इस कार्यक्रम में प्रदेश के 14 राज्य विश्वविद्यालयों के कुलपति एवं रजिस्ट्रार प्रत्येक से 10-10 शिक्षक, 05 निजी विश्वविद्यालयों के प्रतिनिधि, बाबा साहेब भीमराव आम्बेडकर केन्द्रीय विश्वविद्यालय लखनऊ, डॉ. राम मनोहर लोहिया राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय लखनऊ तथा इण्डियन इंस्टीट्यूट ऑफ इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी लखनऊ के प्रतिनिधि भी प्रतिभाग करेंगे। प्रदेश के सभी विश्वविद्यालय इस कार्यक्रम को ऑनलाइन देखेंगे। कार्यक्रम को पूर्वाह्न 10ः33 से 11ः18 बजे तक प्रधानमंत्री ऑनलाइन संबोधित करेंगे।
सम्बोधन के बाद विश्वविद्यालयों से आए विद्वान प्रतिभागी विकसित भारत के संकल्प पर विभिन्न विषयों पर परिचर्चा करेंगे। प्रश्नोत्तर कार्यक्रम द्वारा शंका समाधान, विचार-विमर्श भी होगा। उल्लेखनीय है कि इस संदर्भ में यहां एक पोर्टल भी लांच होगा। उसमें विद्यार्थी लॉगइन करके अपने विचार दे सकेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार/बृजनन्दन/दिलीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।