लोहिया संस्थान के हॉस्पिटल ब्लॉक की दूसरी मंजिल पर फटा ऑक्सीजन सिलेंडर
लखनऊ, 12 अगस्त (हि.स.)। डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में सोमवार को पुराने अस्पताल ब्लॉक के मेडिसिन वार्ड में अचानक ऑक्सीजन सिलेेंडर फट गया। इसकी वजह से वार्ड में भर्ती मरीज और तीमारदारों में अफरा—तफरी मच गयी। हालात सामान्य है । अस्पताल में किसी तरह का नुकसान भी नहीं हुआ है।
लोहिया संस्थान के प्रवक्ता डा. भुवन चन्द्र तिवारी ने बताया कि सोमवार को मेडिसिन वार्ड में ऑक्सीजन सिलेंडर के बाल्ब लगाने का काम हो रहा था। इस दौरान वह बॉल्ब फट गया। टेक्नीशियन राकेश के हाथ में मामूली चोट आयी है जिसका उपचार कराया गया। उन्होंने यह भी बताया कि कोई हताहत नहीं हुआ है। यहां के हालात सामान्य है। भगदड़ की जानकारी उनके पास नहीं है।
हिन्दुस्थान समाचार / दीपक वरुण / बृजनंदन यादव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।