चंदौली में आक्सीजन सिलेंडर ब्लास्ट,अफरा-तफरी, एक मजदूर घायल

चंदौली में आक्सीजन सिलेंडर ब्लास्ट,अफरा-तफरी, एक मजदूर घायल
WhatsApp Channel Join Now
चंदौली में आक्सीजन सिलेंडर ब्लास्ट,अफरा-तफरी, एक मजदूर घायल


चंदौली,13 नवम्बर (हि.स.)। जनपद के पीडीडीयू नगर (मुगलसराय) स्थित आरपीएफ कालोनी में डी केबिन रिसीविंग यार्ड के पास सोमवार को अचानक एक आक्सीजन सिलेंडर विस्फोट कर गया। हादसे में वाहन से सिलेंडर उतार रहा एक मजदूर घायल हो गया। घायल मजदूर को अस्पताल पहुंचाया गया। घटना से वहां कुछ देर तक अफरा-तफरी मची रही।

इन दिनों आरपीएफ कालोनी में रेलवे वैगन रखरखाव (मेंटेनेंस) का कार्य चल रहा है। अपरान्ह में रामनगर वाराणसी स्थित विद्या गैस एजेंसी से आक्सीजन गैस सिलेंडर मैजिक वाहन से डी केबिन रिसीविंग यार्ड लाया गया। एजेंसी के कर्मचारी वाहन पर लदा सिलेंडर उतार रहे थे। इसी दौरान मजदूर का संतुलन बिगड़ने पर एक सिलेंडर वाहन से गिर गया और तेज धमाके के साथ ब्लास्ट हो गया। हादसे में छत्तीसगढ़ निवासी 22 वर्षीय अमित कुमार नामक मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया। धमाके से कालोनी में अफरा-तफरी मच गई। काम करा रहे ठेकेदार ने घायल मजदूर को निकट के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचाया। जहां उसकी हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने बीएचयू ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया। सूचना पाते ही क्षेत्रीय पुलिस अफसरों के साथ सीओ भी पहुंच गए।

हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/पदुम नारायण

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story