कृषि मंत्री से ओवर रेटिंग करने वाले लखनऊ के दुकानदारों के लाइसेंस निलंबित

WhatsApp Channel Join Now
कृषि मंत्री से ओवर रेटिंग करने वाले लखनऊ के दुकानदारों के लाइसेंस निलंबित


लखनऊ, 23 जून(हि.स.)। कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही को लखनऊ में बक्शी का तालाब एवं इंटौजा इलाके तीन दुकानदारों ने 1350 रूपये की डीएपी को 1500 रूपये में बेच दिया। कृषि मंत्री ने ओवर रेटिंग की जांच करने किसान बनकर पहुंचे। इसके बाद कृषि मंत्री ने ओवर रेटिंग करने वाले दो दुकानदारों और स्टॉक अनियमितता करने वाले एक दुकानदार के विरूद्ध नोटिस जारी किया। वहीं ओवर रेटिंग करने के आरोपित दुकानदारों की दुकानाें के लाइसेंस निलंबित कर दिए।

कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने सोमवार को प्रदेश के सभी जिला कृषि अधिकारियों को ओवर रेटिंग और कालाबाजारी रोकने के आदेश दिए। उन्हाेंने

कहा कि किसानों के हित में कार्य करने वाली यूपी सरकार में ओवर रेटिंग के शिकार स्वयं मंत्री हो सकते हैं तो किसान की क्या ही हालत होगी। किसानों को तय मूल्य पर यूरिया और डीएपी नहीं मिल रही है। इसके लिए प्रदेश के हर जिले में अभियान चलाकर ओवर रेटिंग को रोका जाना जरूरी है।

कृषि मंत्री ने आगे कहा कि यूरिया दुकानदारों की मनमानी रोकने के लिए जिला कृषि अधिकारी सक्रिय भूमिका निभाये। किसान काे होने वाली असुविधा का दुकानदार से हिसाब लिया जाये। नियम के विरूद्ध कार्य करने वाले दुकानदारों को चिन्हित कर उनसे सख्ती से निपटा जाये। किसी भी स्थिति में दुकानदारों की मनमानी को रोका ही जाना चाहिए।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श.चन्द्र

Share this story