टिकट चेकिंग अभियान में यात्रियों से वसूला तीन लाख से अधिक का जुर्माना

WhatsApp Channel Join Now
टिकट चेकिंग अभियान में यात्रियों से वसूला तीन लाख से अधिक का जुर्माना


प्रयागराज, 09 नवम्बर (हि.स.)। उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक शशिभूषण एवं वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक द्वितीय हिमांशु शुक्ला के निर्देशन में प्रयागराज रेल मंडल में चले वृहद स्तर पर सघन टिकट जांच अभियान में कुल 538 मामलों से कुल 3,38,580 रुपये रेल राजस्व की आय प्राप्त हुई।

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक हिमांशु शुक्ला के मुताबिक गुरूवार को प्रयागराज मंडल से गुजरने वाली 14 गाड़ियों की जाँच की गयी। इसमें 33 से अधिक टिकट जाँच कर्मियों, 15 रेलवे सुरक्षा बल एवं 25 जी.आर.पी के माध्यम से वृहद स्तर पर टिकट जांच अभियान चलाया गया। जिसमें 246 यात्रियों को बिना टिकट पाए जाने पर जुर्माना स्वरूप 1,96,060 रुपए वसूल किए गए एवं 292 यात्रियों को अनियमित रूप से यात्रा करते पकड़ा गया और जुर्माना स्वरूप 1,40,820 रुपए वसूल किए गए। 17 यात्रियो को रेल परिसर में गन्दगी फैलाते पकड़ा गया और जुर्माना स्वरूप 1700 रुपये वसूल किये गये।

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक हिमांशु शुक्ला ने बताया कि रेलवे इस प्रकार के टिकट जाँच अभियान जारी रखेगा। उन्होंने कहा कि रेल यात्रीं उचित यात्रा टिकट लेकर ही यात्रा करें, ट्रेन में धूम्रपान और गंदगी न फैलाए तथा किसी भी प्रकार की असुविधा से बचें। जांच अभियान के दौरान सहायक मण्डल वाणिज्य प्रबंधक द्वितीय संजय गौतम एवं मंडल मुख्य टिकट निरीक्षक दिवाकर शुक्ला सहित अन्य चेकिंग स्टाफ उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त/पदुम नारायण

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story