चेकिंग अभियान में 12 लाख से अधिक यात्रियों से 82 करोड़ 63 लाख जुर्माना
प्रयागराज, 04 अप्रैल (हि.स.)। प्रयागराज मंडल में वित्तीय वर्ष 2023-24 में चलाये गए चेकिंग अभियानों में बिना टिकट, अनियमित टिकट, अनबुक लगेज एवं गंदगी फैलाते हुए कुल 12,32,662 यात्रियों को पकड़ कर 82,63,45,184 रुपये जुर्माना वसूल किया गया। यह जानकारी जनसम्पर्क अधिकारी अमित कुमार सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि मंडल रेल प्रबंधक हिमांशु बडोनी के नेतृत्व एवं वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबंधक हिमांशु शुक्ला के निर्देशन में वाणिज्य विभाग प्रयागराज मंडल की टीम ने बिना टिकट, अनियमित टिकट, अनबुक लगेज एवं गंदगी फैलाने वालों पर अंकुश लगाने के लिए स्टेशनों व ट्रेनों में सघन अभियान चलाया।
इसके अंतर्गत 6,04,480 यात्रियों को बिना टिकट यात्रा करते हुए पकड़ा गया जिनसे 50,79,80,772 रुपये जुर्माना वसूल किया गया। 6,05,058 यात्रियों को अनियमित टिकट पर यात्रा करते हुए पकड़ा गया. जिनसे 31,53,47,711 रुपये जुर्माना वसूल किए गए, 7161 यात्रियों के बिना बुक किए गए सामान को पकड़कर 11,83,085 रुपये एवं गंदगी फैलाने वाले 15,963 लोगों से 18,33,616 रुपये जुर्माना वसूल किए गए।
हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त/बृजनंदन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।