सरकारी नौकरी में आउटसोर्सिंग कर्मचारी रखे जा रहे : पीके पुण्डीर

WhatsApp Channel Join Now
सरकारी नौकरी में आउटसोर्सिंग कर्मचारी रखे जा रहे : पीके पुण्डीर


लखनऊ, 25 मई (हि.स.)। उत्तर प्रदेश सेवायोजन विभाग के उपनिदेशक पीके पुण्डीर ने कहा कि उत्तर प्रदेश में रोजगार के कई रास्ते तैयार किये गये हैं। इनमें सरकारी नौकरी में आउटसोर्सिंग एक बड़ी राह बन रही है। प्रदेश में नौजवानों को शिक्षा के बाद रोजगार दिलाने के लिए कई विभागों में आउटसोर्सिंग के माध्यम से कर्मचारी की नियुक्ति की जा रही है।

उपनिदेशक पीके पुण्डीर ने हिन्दुस्थान समाचार से कहा कि वर्तमान समय में सरकारी नौकरी की तरह ही प्राइवेट नौकरी दिलाने के लिए भी विभाग ने प्रयास किये हैं। विभागीय अधिकारियों ने कई प्राइवेट सेक्टर में कार्यरत कम्पनियों से सम्पर्क कर उनके यहां खाली पदों पर विभाग में आने वाले आवदेनकर्ताओं को तैनाती दिलाई गई हैं।

उन्होंने कहा कि प्राइवेट सेक्टर में कार्यरत नौजवानों को आउटसोर्सिंग के माध्यम से ही सरकारी नौकरियों में भी जगह दिलायी जा रही है। सरकारी नौकरी की तलाश करने वाले योग्य अभ्यर्थियों को इससे लाभ हुआ है। बड़ी संख्या में नौजवानों को सरकारी नौकरी में आउटसोर्सिंग से रोजगार मिला है। जिसमें नौजवानों की रुचि दिखायी भी पड़ रही है।

पीके पुण्डीर ने कहा कि मई माह के अंत तक सरकारी नौकरियों में आउटसोर्सिंग पदों को भरने के लिए रिक्तियां आ रही हैं। जिसमें आवेदन करने वाले नौजवानों को भरपूर मौका मिलेगा। उन्होंने कहा कि प्रयास करें कि वेबसाइट पर जाकर अपनी योग्यता के अनुसार नौजवान आवेदन करें।

हिन्दुस्थान समाचार/ शरद/मोहित

Share this story