चौकी इंचार्ज लाइन हाजिर, 20 दरोगा भी स्थानांतरित
--उमराहट प्रकरण की कार्रवाई
हमीरपुर, 28 दिसम्बर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले मे कुरारा थाना क्षेत्र के उमराहट गांव में हुए पुलिस टीम पर हमले और चौकी इंचार्ज की सर्विस पिस्टल छीने जाने के मामले में बड़ी कार्रवाई हुई है। हमीरपुर एसपी डॉ. दीक्षा शर्मा ने हरौलीपुर चौकी इंचार्ज राजेंद्र प्रसाद को लाइन हाजिर कर दिया है। साथ ही जिले में 20 अन्य उपनिरीक्षकों का भी स्थानांतरण किया गया है। एसपी के आदेश के बाद रविवार को दरोगा की लाइन में आमद करा दी गई है।
घटना 2 दिसम्बर की रात उमराहट में हुई थी। जानकारी के अनुसार दो पक्षों में मारपीट की सूचना पर सिपाही आशीष मौर्या और चौकीदार जयपाल मौके पर पहुंचे थे, लेकिन ग्रामीणों ने उन पर हमला कर दिया। हमले में सिपाही को बंधक बनाकर गंभीर रूप से पीटा गया। सूचना मिलते ही चौकी इंचार्ज राजेंद्र प्रसाद पुलिस बल के साथ वहां पहुंचे, लेकिन हमलावरों ने उनकी गाड़ी भी क्षतिग्रस्त कर दी और उनकी सर्विस पिस्टल छीन ली, जिससे पूरे पुलिस महकमे में हड़कम्प मच गया था। पुलिस ने 10 दिसम्बर की रात मुठभेड़ के दौरान आरोपित दुर्गाचरण निषाद को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से छीनी गई सर्विस पिस्टल और मैगज़ीन बरामद की गई। वहीं, घटना के बाद से ग्रामीणों द्वारा चौकी इंचार्ज राजेंद्र प्रसाद पर प्रताड़ना के आरोप लगाए जा रहे थे। हाल ही में सदर विधायक मनोज प्रजापति ने भी एसपी से शिकायत की थी। इसी आधार पर कार्रवाई करते हुए चौकी इंचार्ज को लाइन हाजिर कर दिया गया। पुलिस प्रशासन का कहना है कि विभागीय जांच आगे भी जारी रहेगी और दोषी पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / पंकज मिश्रा

