विकसित राष्ट्र का निर्माण हमारा संकल्प : सूर्य प्रताप शाही

विकसित राष्ट्र का निर्माण हमारा संकल्प : सूर्य प्रताप शाही
WhatsApp Channel Join Now
विकसित राष्ट्र का निर्माण हमारा संकल्प : सूर्य प्रताप शाही


विकसित राष्ट्र का निर्माण हमारा संकल्प : सूर्य प्रताप शाही


कार्यकर्ता ही हमारे सिपाही : शशांक

देवरिया, 28 अप्रैल ( हि. स. ) । पथरदेवा विधानसभा की एक संगठनात्मक बैठक एक मैरेज हाल में रविवार को सम्पन्न हुई । बैठक के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि आसन्न लोकसभा चुनाव में जो भी अभियान या कार्यक्रम संचालित किए जाएंगे । उनमें सभी कार्यकर्ताओं को बढ़ चढ़ कर भाग लेना है । बूथ स्तर पर पन्ना प्रमुखों का सत्यापन करते हुए अधिक से अधिक लाभार्थियों से संपर्क करें ।

उत्तर प्रदेश सरकार के कृषि मंत्री ने कहा कि बूथ समिति के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर मत प्रतिशत बढ़ाने के लिए घर घर जाकर लोगों को मतदान के लिए जागरूक करना ताकि ज्यादा से ज्यादा मतदान हो सके इसका प्रयास सबको करना है ।

बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि पिछले 10 वर्षों में भाजपा सरकार में जो विकास के कार्य हुए हैं उनसे जनता में ये संदेश गया है कि मोदी है तो मुमकिन है और मोदी के ऊपर लोगों का भरोसा है । उन्होंने कहा कि अगर 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाना है । तो नरेंद्र मोदी को पुनः देश का प्रधानमंत्री बनाना होगा ।

देवरिया सदर से लोकसभा के प्रत्याशी शशांक मणि ने कहा कि आप सभी कार्यकर्ता ही पार्टी के सिपाही हैं और स्वयं को प्रत्याशी समझकर आप सभी को चुनाव लड़ना है । हर घर और हर मतदाता के पास जाना होगा कोई भी छूटने न पाए इस बात का ध्यान हमे रखना होगा । इस बैठक में संगठन के विभिन्न चुनावी योजनाओं पर विस्तृत चर्चा हुई तथा बूथ स्तर से लेकर जिला स्तर तक के कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन किया गया ।

बैठक में पूर्व जिलाध्यक्ष विजय कुमार दुबे, अवधेश सिंह, राजेश मिश्रा, श्रीनिवास मणि, रविंद्र कौशल, रमेश सिंह, अजय शाही, विस्तारक वीरेंद्र तिवारी उपस्थित रहे ।

हिन्दु स्थान समाचार / ज्योति/बृजनंदन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story