उप्र : गणतंत्र दिवस के जश्न के लिए तैयार राजधानी

उप्र : गणतंत्र दिवस के जश्न के लिए तैयार राजधानी
WhatsApp Channel Join Now
उप्र : गणतंत्र दिवस के जश्न के लिए तैयार राजधानी


- शौर्य, प्रगति और लोक कलाओं का होगा अनूठा संगम, गर्व से चमक उठेगी हर आंख

- भारत की समृद्ध विरासत और विविधता को जीवंत रूप से प्रस्तुत करेंगे स्कूली बच्चे

- राज्यपाल और मुख्यमंत्री विधान भवन पर फहराएंगे ध्वज, जवान देंगे सलामी

- राष्ट्रगान के सामूहिक गायन के साथ स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को करेंगे नमन

लखनऊ, 25 जनवरी (हि.स.)। अमृतकाल के दूसरे गणतंत्र दिवस को भव्य तरीके से मनाने की तैयारी है। राजधानी लखनऊ में तो त्योहारी माहौल है। गणतंत्र दिवस की तैयारी को लेकर सेना के जवानों के साथ स्कूली बच्चों में अलग ही उत्साह है।

गुरुवार को गणतंत्र दिवस की भव्य और आकर्षक तैयारियों को अंतिम रूप देने के साथ लखनऊ जश्न के लिए तैयार है। पारंपरिक सादगीपूर्वक आकर्षक तरीके से राष्ट्रीय पर्व मनाया जाएगा। शौर्य, प्रगति और लोक कलाओं का ऐसा संगम होगा कि हर आंख गर्व से चमक उठेगी। वहीं राज्यपाल आनंदीबेन पटेल व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ विधान भवन पर ध्वज फहराएंगे।

गणतंत्र दिवस परेड में जहां सेना के जवान विभिन्न हथियारों-उपकरणों का प्रदर्शन करेंगे और सारे जहां से अच्छा हिंदोस्तान हमारा... जैसे देशभक्ति गीतों पर कदमताल करेंगे तो वहीं स्कूली बच्चे रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों से सबका मन मोहेंगे। विभिन्न नृत्यों, संगीत और नाटकों के जरिए बच्चे भारत की समृद्ध विरासत और विविधता को जीवंत रूप से प्रस्तुत करेंगे। साथ ही आत्मविश्वास और देशभक्ति की भावना जगाएंगे। भव्य आयोजन में विभिन्न सैन्य टुकड़ियों, सांस्कृतिक दलों और झांकियों का प्रदर्शन किया जाएगा, जो भारत की ताकत, एकता और सांस्कृतिक विविधता का एक मनमोहक दृश्य प्रस्तुत करेगा। वहीं राष्ट्रगान के सामूहिक गायन के साथ स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों और शहीदों के बलिदान को नमन किया जाएगा।

खास होगी अयोध्या की विरासत, झांकी में प्रभु श्रीराम देंगे दिव्य दर्शन

इस साल लखनऊ में गणतंत्र दिवस समारोह ध्वज फहराने व परेड तक ही सीमित नहीं रहेगा। चारबाग से राजभवन तक जो झांकी निकलेगी वह अयोध्या की विरासत ही नहीं, प्रभु श्रीराम के साथ भव्य मंदिर का भी दर्शन कराएगी। ऐसे में इस बार गणतंत्र दिवस लखनऊ के लिए काफी खास होगा।

दिखेगी राष्ट्र के गौरव और विरासत की झलक

वहीं स्कूली छात्रों को परेड में शामिल करना इस राष्ट्रीय पर्व को और भी खास बनाता है। यह दर्शाता है कि आने वाली पीढ़ी राष्ट्र के गौरव और विरासत को बनाए रखने में सक्रिय रूप से भाग ले रही है। लखनऊ के 75वें गणतंत्र दिवस को अविस्मरणीय बनाने का जुनून पूरे देश के लिए इस खुशी के अवसर को और भी यादगार बना देगा।

गणतंत्र दिवस पर अचूक सुरक्षा, बख्शे नहीं जाएंगे अराजकतत्व

26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के मौके पर अराजकतत्व माहौल खराब करने का प्रयास कर सकते हैं। ऐसे में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सख्त निर्देश है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि गीत-संगीत और नारेबाजी से किसी की धार्मिक भावनाओं का अपमान नहीं होना चाहिए। यदि कोई विद्वेष फैलाने का प्रयास करता हुआ पाया गया तो उसके विरूद्ध जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत कार्रवाई की जाएगी। राष्ट्रीय पर्व पर लखनऊ में अचूक सुरक्षा होगी।

हिन्दुस्थान समाचार/कमलेश्वर शरण/राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story