फोर्स को दुष्साहस करने वालों को मुंहतोड़ जवाब देना चाहिए : अखिलेश

फोर्स को दुष्साहस करने वालों को मुंहतोड़ जवाब देना चाहिए : अखिलेश
WhatsApp Channel Join Now
फोर्स को दुष्साहस करने वालों को मुंहतोड़ जवाब देना चाहिए : अखिलेश


गोण्डा,03 फरवरी (हि.स.)। भारत मजबूत बने, खुशहाल बने, ताकतवर बने यह हमसब चाहते हैं लेकिन सोचो शहीदों की याद में बना था रेजांगला स्मारक,चीन की फौज ने आकर वह तोड़ दिया। कोई कल्पना कर सकता है कि हमारी फौज जो इतनी ताकतवर है उसको झुकना पड़ रहा है। ऐसा करने वालों को मुंहतोड़ जवाब देना चाहिए।

यह बातें समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव शनिवार को पत्रकारों से कही। वह गोण्डा जनपद के दौरे पर पहुंचे थे।

योगी सरकार में जीरो टॉलरेंस की पॉलिसी ही जीरो हो गई

अखिलेश यादव ने कानून और स्वास्थ्य व्यवस्था पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि इनकी सरकार में कानून व्यवस्था जीरो हो गई,जीरो टॉलरेंस की पॉलिसी ही जीरो हो गई। बच्चों की कितनी जानें जा रही है,अगर कोई गर्भवती महिला आए, बीमार आए तो क्या इलाज संभव है? आज उत्तर प्रदेश में सबसे बड़ा भू-माफिया कोई है तो भाजपा के तमाम नेता हैं।

अखिलेश यादव ने लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर कहा कि गोण्डा जिले ने समाजवादी नेता और समाजवादी ताकत को हमेशा बढ़ाने का काम किया। गोण्डा ने हमेशा समाजवादियों को ऐतिहासिक जीत दिलाई है।

हिन्दुस्थान समाचार/महेन्द्र/मोहित/राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story