सामनेघाट 'अपना घर' आश्रम में अनाथ व असहायों की हुई टीबी जांच, दिया गया परामर्श
वाराणसी, 06 मार्च (हि.स.)। राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम में बुधवार को सामने घाट स्थित अपना घर आश्रम में जांच, उपचार व परामर्श शिविर लगाया गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संदीप चौधरी के निर्देशन में आयोजित शिविर में आश्रम के संस्थापक डॉ निरंजन की मौजूदगी में लावारिस, अनाथ और असहाय लोगों की टीबी बीमारी की जांच के लिए स्क्रीनिंग की गई।
जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ पीयूष राय एवं संस्थापक डॉ निरंजन की देखरेख में पहले दिन करीब 277 पुरुषों की जांच की गई, जिसमें 18 पुरुषों में टीबी के संभावित लक्षण पाये गए। इन सभी संभावित लक्षण वाले व्यक्तियों के बलगम एकत्रित कर जांच के लिए भेजे गए हैं। शिविर में ऐसे पांच टीबी रोगी पाये गए, जिनका पहले से उपचार चल रहा है। इसके साथ तीन टीबी रोगी अपना उपचार पूरा कर स्वस्थ हो चुके हैं।
गुरुवार को आश्रम के शेष 167 महिलाओं की स्क्रीनिंग का टीबी की जांच के लिए बलगम एकत्रित किए जाएंगे। डॉ पीयूष ने बताया कि टीबी से ग्रसित मरीज यदि अपना सम्पूर्ण उपचार (कोर्स) पूरा करता है। साथ ही प्रोटीन युक्त पौष्टिक आहार का सेवन करता है। धूम्रपान, तंबाकू, शराब आदि के सेवन से दूर रहता है। ऐसे में वह मरीज निर्धारित टीबी के कोर्स तक पूरी तरह ठीक हो जाता है। इस बात का विशेष ख्याल रखना है कि कोई भी टीबी मरीज एक भी दवा खाना न छोड़े। एक भी दिन दवा छूटने से टीबी बीमारी गंभीर रूप ले सकती है। यदि कोर्स पूरा न किया गया और खानपान में लापरवाही की गई तो टीबी के अलावा अन्य बीमारियां भी हो सकती हैं। इसके लिए टीबी मरीज और उसके परिजन को बहुत अधिक ध्यान रखने की आवश्यकता है।
संस्थापक डॉ निरंजन ने बताया कि आश्रम में लावारिस, अनाथ और असहाय लोगों की स्वास्थ्य देखभाल व अन्य सुविधाओं का ध्यान रखा जाता है। साथ ही उन्हें ठहरने, खान-पान आदि देखभाल की जाती है।
हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/आकाश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।