कल्पवास अंत नहीं, आत्मिक यात्रा की शुरुआत है : लक्ष्मण आचार्य

WhatsApp Channel Join Now
कल्पवास अंत नहीं, आत्मिक यात्रा की शुरुआत है : लक्ष्मण आचार्य


--कल्पवास महात्म्य का विराट दर्शन, सनातन संस्कृति का दिग्दर्शन : गणेश केसरवानी

प्रयागराज, 05 दिसम्बर (हि.स.)। कल्पवास सिर्फ धार्मिक अनुष्ठान नहीं बल्कि साधना के प्रति समर्पित जीवन है। उन्होंने कहा कि कल्पवास मन, विचारों की पवित्रता को शुद्ध करता है और आत्मा को उज्ज्वलता प्रदान करता है। कल्पवास कोई अंत नहीं, यह आत्मिक यात्रा की शुरुआत है। जिनको मनुष्य को अपने जीवन में उतारना चाहिए और उसके आचरण और व्यवहार में दिखाई देना चाहिए तभी वह सच्चा कल्पवासी है। यह बातें आसाम के राज्यपाल लक्ष्मण आचार्य ने सर्किट हाउस में कही।

शुक्रवार को सर्किट हाउस में नगर निगम द्वारा महापौर गणेश केसरवानी के नेतृत्व में कल्पवास महात्म्य संगोष्ठी का आयोजन किया गया। बतौर मुख्य अतिथि लक्ष्मण आचार्य ने कल्पवास महात्म्य पर प्रकाश डालते हुए कहा कि कल्पवास एक ऐसा सामाजिक सेवा का अनुष्ठान है जो मनुष्य को संयम और अनुशासन में रहना सिखाता है और उसे असत्य से सत्य की ओर, अंधकार से प्रकाश की ओर और मृत्यु से अमृत की ओर ले जाने का मार्ग प्रशस्त करती है। साथ ही भक्त को भगवान के समीप ले जाने का मार्ग है। कहा कि कल्पवास सामाजिक राष्ट्रीय एकता की भक्ति का प्रतीक और सनातन संस्कृति की धारा है।

उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत की सनातन संस्कृति जागरण का पुनर्निर्माण चल रहा है। आज अयोध्या से लेकर अबू धाबी तक सनातन संस्कृति का परचम लहरा रहा है। सनातन संस्कृति का गौरव बढ़ा है। जिसका उदाहरण प्रयागराज का दिव्य भव्य और डिजिटल महाकुम्भ बना।

इसके पूर्व कार्यक्रम का शुभारम्भ प्रयागवाल सभा द्वारा राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम और स्वास्तिक वाचन से किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता बटुक महाराज ने किया और कहा कि कल्पवास जप तप साधना और सत्य का मार्ग है। पंडित रमा शंकर शुक्ल ने कल्पवास महात्मा का विषयांतर रखा और पूर्वांचल विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति राजाराम यादव एवं चंद्र देव महाराज ने कल्पवास महात्म्य पर प्रकाश डाला।

इस अवसर पर कार्यक्रम के संयोजक महापौर गणेश केसरवानी ने राज्यपाल लक्ष्मण आचार्य सहित सभी अतिथियों का भगवा अंगवस्त्र पहनाकर अभिनंदन किया और कहा कि कल्पवास महात्म्य का विराट दर्शन सनातन धर्म का दिग्दर्शन है। जिसे हमें जन जन तक तक पहुंचाना होगा जिसे समस्त मानव जाति का कल्याण होगा। संचालन राजेश केसरवानी ने और धन्यवाद समापन सुभाष वैश्य ने किया।

इस अवसर पर मुख्य रूप से पूर्व महाधिवक्ता नीरज त्रिपाठी, विधायक दीपक पटेल, डॉ विक्रम सिंह पटेल, सुशील महाराज, भाजपा जिलाध्यक्ष गंगा पार निर्मला पासवान, पार्षद किरन जायसवाल, कविता त्रिपाठी, अंकुश शर्मा, आशीष केसरवानी, विवेक अग्रवाल, प्रमोद मोदी, गिरजेश मिश्रा एवं समस्त पाषर्दगण और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विद्याकांत मिश्र

Share this story