केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय से जालौन मेडिकल को मिली एमडी की 22 सीटें 

WhatsApp Channel Join Now
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय से जालौन मेडिकल को मिली एमडी की 22 सीटें 


जालौन, 27 नवम्बर (हि.स.)। मेडिकल कॉलेज के लिए एक अच्छी खबर है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की मंजूरी से इस कॉलेज को 22 एमडी की सीटें मिली हैं। इसको लेकर मेडिकल प्रशासन में खुशी की लहर है। इसका फायदा भविष्य में स्टूडेंट्स को मिलेगा।।

बता दें कि, उरई मेडिकल कॉलेज को 22 सीटों में से सात एनेस्थीसिया, पांच पीडियाट्रिक्स, दाे गायनोकोलॉजी, तीन मेडिसिन और पांच ऑर्थोपेडिक की सीट मिली हैं। यह कॉलेज के लिए एक बड़ी उपलब्धि है और इससे नई पीढ़ी के डॉक्टर्स को बेहतर प्रशिक्षण मिलेगा। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने नेशनल मेडिकल कमीशन को मेडिकल कॉलेज को सीटें देने के निर्देश दिए हैं। यह निर्णय कॉलेज के विकास और छात्रों के भविष्य के लिए बहुत महत्वपूर्ण है।

हिन्दुस्थान समाचार / विशाल कुमार वर्मा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story