उरई विकास प्राधिकरण नगर में करायेगा 5 करोड़ में विकास एवं सुंदरीकरण

उरई विकास प्राधिकरण नगर में करायेगा 5 करोड़ में विकास एवं सुंदरीकरण
WhatsApp Channel Join Now
उरई विकास प्राधिकरण नगर में करायेगा 5 करोड़ में विकास एवं सुंदरीकरण


जालौन, 29 दिसंबर (हि.स.)। आयुक्त झांसी मण्डल झांसी / अध्यक्ष उरई विकास प्राधिकरण उरई की अध्यक्षता में उरई विकास प्राधिकरण उरई की 25वीं बोर्ड बैठक कलेक्ट्रेट सभागार उरई में आयोजित की गयी जिसमें प्राधिकरण क्षेत्र के अन्तर्गत आम जनमानस तथा शहर के सुन्दरीकरण हेतु विभिन्न विकास कार्यों के प्रस्ताव रखे गये, जिसमें जिला परिषद चौराहे के समीप कलेक्ट्रेट गेट के दोनों ओर स्ट्रीट स्केपिंग एवं सुन्दरीकरण का कार्य जिसमें 12 सूर्य नमस्कार की मुद्राएं एवं विभिन्न हस्त मुद्राएं विभिन्न पैडस्टल पर लगायी जायेंगी तथा विभिन्न प्रकार के शोभाकार पौधे लगाये जायेंगे। तहसील गेट के निकट बाउन्ड्री से लगी हुई खुली भूमि पर विभिन्न शोभाकार पेड़ पौधों, आकृतियों एवं फुटपाथ को सुन्दर बनाया जायेगा, जिला परिषद के निकट विभिन्न कार्यालयों के बाह्य दीवारों पर विभिन्न महापुरुषों, प्राकृतिक दृश्यों, खेलकूद से सम्बन्धित एवं विभिन्न मेमोरेवल दृश्यों की आकर्षक चित्रकारी/पेन्टिंग करायी जायेगी।

इसके साथ ही एन.आई.सी.गेट से शिवा पैलेस होते हुए चुर्खी, जालौन चौराहे को जोड़ने वाली सड़क का चौड़ीकरण किया जायेगा। जिससे आम जनमानस आवागमन में सुविधा होगी। जिला परिषद चौराहे से जालौन चूंगी तक सड़क के दोनों ओर शोभाकार पौधों, फसाड लाइट सहित फुटपाथ का सुन्दरीकरण किया जायेगा। इस कार्य में लेण्डस्कैपिंग तथा बड़े पौधे लगाकर 90 बड़े आकर्षक स्ट्रेक्चर बनाये जायेंगे। इसके अतिरिक्त विकास भवन के सामने एवं एन.आई.सी. से कलेक्ट्रेट के अन्दर आने वाली सड़क की मरम्मत सहित पेन्टिंग की जायेगी। विकास प्राधिकरण की प्रथम योजना चौरासी आवासीय योजना एवं आसपास के जल भराव की निकासी हेतु नाले का निर्माण कराया जायेगा ताकि बारिस में जलभराव की समस्या उत्पन्न न हो।

उक्त बैठक में जिलाधिकारी / उपाध्यक्ष राजेश कुमार पाण्डेय, सचिव उरई विकास प्राधिकरण / मुख्य लेखाधिकारी आशुतोष चतुर्वेदी, अपर निदेशक वित्त के प्रतिनिधि, परियोजना प्रबन्धक जल निगम, सहयुक्त नियोजक झांसी अशोक कुमार अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद प्रतिनिधि, उरई विकास प्राधिकरण बोर्ड के सदस्य बृजभूषण सिंह, सहायक अभियंता प्रमोद कुमार पटैरिया, अवर अभियंता सुधीर सिंह, विजय कुमार एवं प्राधिकरण का अन्य स्टाफ उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/ विशाल/सियाराम

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story