मुरादाबाद आप्थाल्मिक सोसायटी ने रंगारंग कार्यक्रमों के साथ दीपावली मनायी
मुरादाबाद, 11 नवम्बर (हि.स.)। मुरादाबाद आप्थाल्मिक सोसायटी के द्वारा शनिवार को दिवाली का उत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया।
संस्था के अध्यक्ष डाॅ. प्रदीप अग्रवाल, कोषाध्यक्ष डाॅ. प्रवीण कुमार सिंह एवं सेक्रेटरी डाॅ. मुकेश कुमार ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। कार्यक्रम में बच्चों ने रंगारंग प्रस्तुतियां दीं। डाॅ. गोपेश मेहरोत्रा एवं शाश्वत ने अपने सुरीले गीतों से सबका मन मोहा। सातवीं की, मिशिका, अनिका, जीविका एवं आध्या गोयल ने सुंदर नृत्य की प्रस्तुति दी। बच्चों के द्वारा चित्रकला के माध्यम से खूबसूरत संदेश दिए गए। आरव ने गिटार पर, अक्षत ने सिंथेसाइजर पर, विहान ने कीबोर्ड पर बेहतरीन तराने गुनगुनाए।
डाॅ. ज्योत्सना श्रीवास्तव एवं डाॅ. विराग श्रीवास्तव ने कपल डांस कर सबको मंत्र मुग्ध किया। कार्यक्रम की संचालिका गरिमा सिंह ने सभी को हाउजी खिलवाई एवं सरप्राइस पूछे। कार्यक्रम में डाॅ. आशी खुराना एवं डाॅ. पीके पांडे को उनकी उत्कृष्ट सेवाओं के लिए सम्मानित किया गया।
हिन्दुस्थान समाचार/निमित/दिलीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।