विपक्षी पार्टियों का खत्म हो रहा जनाधार: चिराग पासवान

WhatsApp Channel Join Now
विपक्षी पार्टियों का खत्म हो रहा जनाधार: चिराग पासवान


नोएडा, 09 जनवरी (हि.स.)। भारत के खाद्य प्रसंस्करण एवं उद्योग मंत्री चिराग पासवान ने आज कहा है कि विपक्षी पार्टियों का जनाधार खत्म हो रहा है। इस बात की इन्हें तकलीफ है। एसआईआर को लेकर इन्होंने इतना हंगामा किया, इतना बवाल खड़ा किया, उसके तुरंत बाद जो पहला चुनाव हुआ वह बिहार राज्य था। वहां के एनडीए के पक्ष मे ऐतिहासिक परिणाम दर्शाते हैं कि जब तक विपक्षी पार्टियां जनता से जुड़े मुद्दों को उठाने का काम नही करेंगी तब तक जनता इनको सत्ता से दूर रखने का काम करेंगी।

उन्होंने कहा कि इन्होंने प्रधानमंत्री को लेकर गलत शब्दावलियों का प्रयोग किया। उससे जनता में काफी आक्रोश है। इन्होंने वोट चोर, चौकीदार चोर जैसे निंदनीय शब्दों का प्रयोग किया, जिसकी वजह से विपक्ष को नुकसान हुआ। उन्होंने कहा कि जब-जब ये लोग एसआईआर के ऊपर सवाल उठाते हैं, तो देश की जनता यह समझती है कि इनको अपनी कुर्सी हिलने का डर है। इसके लिए पहले से इन्होंने बहाने तैयार कर रखे हैं। उन्होंने कहा कि एसआईआर का मुद्दा पहली बार देश में नहीं हुआ है। इससे पहले भी यह हो चुका है, सिर्फ टेक्नोलॉजी में बदलाव हुआ है। पहले ऑनलाइन की व्यवस्था नहीं थी, अब इसमें ऑनलाइन की व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा कि इससे पूर्व जनगणना के सुधार को लेकर इस प्रक्रिया का पालन किया गया है। उन्होंने कहा कि इसके बावजूद भी ये लोग अगर एसआईआर पर सवाल उठाते हैं, तो ऐसा प्रतीत हो रहा है कि चुनाव से पहले ही ये लोग हार के लिए बहाना ढूंढ रहे हैं।

चिराग पासवान आज ग्रेटर नोएडा के एक्सपोर्ट मार्ट में आयोजित तीन दिवसीय खाद्य एवं पेय प्रदर्शनी के उद्घाटन अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि गौतम बुद्ध नगर आए थे। उन्होंने उद्घाटन के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए यह बात कही। इस प्रदर्शनी में 120 से ज्यादा देशों के प्रमुख कारोबारी हिस्सा ले रहे हैं। वाणिज्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी है। यह प्रदर्शनी व्यापार साझेदारी, द्विपक्षीय साझेदारी और दीर्घावधिक साझेदारी को आसान बनाने के लिए प्रमुख भारतीय खाद्य उत्पादको, अंतरराष्ट्रीय लिवालों, नीति निर्माता, उद्योग और अग्रणी लोगों और वैश्विक संस्थाओं को एक मंच पर लाएगा। प्रदर्शनी के दौरान अबू धाबी फूड हब द्वारा इंडिया यूएई फूड कॉरिडोर जैसी पहल की शुरुआत की जाएगी। इसमें हजारों वैश्विक खरीदार और उच्च स्तरीय अंतरराष्ट्रीय व्यापार प्रतिनिधिमंडल शामिल हो रहे हैं। इस प्रदर्शनी को लेकर यातायात पुलिस ने भी रूट डायवर्ट किया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुरेश चौधरी

Share this story