राष्ट्रपति के साथ-साथ देश का विरोध कर रहा विपक्ष : सुनील



राष्ट्रपति के साथ-साथ देश का विरोध कर रहा विपक्ष : सुनील


देवरिया, 19 मार्च (हि.स.) । राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अभिभाषण पर भारतीय जनता पार्टी ने रविवार को नगर पालिका के वार्ड नम्बर सात रजला सेन्टर चौराहे पर संगोष्ठी की।

भाजपा गोरखपुर क्षेत्र के महामंत्री, जिलाप्रभारी भाजपा देवरिया सुनील गुप्ता ने संगोष्ठी को सम्बोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रपति ने अपने अभिभाषण में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में किए जा रहे जनहित कार्यों का उल्लेख किया। राष्ट्रपति ने बताया कि कैसे मोदी सरकार ने गरीब जनता को निःशुल्क राशन, कोरोना संकट काल के दौरान लोगो की मदद,आवास,टीकाकरण आदि उपलब्ध कराकर उदाहरण प्रस्तुत किया है।

राष्ट्रपति ने जहां सरकार की पहल को सराहा वहीं, भविष्य की योजनाओं को रेखांकित किया।निश्चित रूप से केन्द्र सरकार देश की जनता के अपेक्षाओं पर खरा उतर रही है। लेकिन विपक्ष को ये रास नहीं आ रहा है और मोदी विरोध के चक्कर में राष्ट्रपति के साथ-साथ देश का विरोध कर रहे हैं।

नगर अध्यक्ष भाजपा संजय पाण्डेय ने कहा कि एक गरीब आदिवासी परिवार की महिला राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का सदन में अभिभाषण के दौरान विपक्ष के लोगों ने जिस तरह से शोर शराबा कर अपमानित करने का काम किया, वह निंदनीय है। निवर्तमान नगर पालिका अध्यक्ष अलका सिंह ने कहा कि देश को अच्छे से संभालने का काम प्रधानमंत्री मोदी ने कैसे किया है, इसको राष्ट्रपति ने अपने अभिभाषण में वर्णन किया है।

हिन्दुस्थान समाचार / ज्योति

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story