विपक्ष ने लंबे समय तक अल्पसंख्यकों को वोट बैंक बनाकर किया गुमराह : डॉ आरए वर्मा

विपक्ष ने लंबे समय तक अल्पसंख्यकों को वोट बैंक बनाकर किया गुमराह : डॉ आरए वर्मा
WhatsApp Channel Join Now
विपक्ष ने लंबे समय तक अल्पसंख्यकों को वोट बैंक बनाकर किया गुमराह : डॉ आरए वर्मा


विपक्ष ने लंबे समय तक अल्पसंख्यकों को वोट बैंक बनाकर किया गुमराह : डॉ आरए वर्मा


विपक्ष ने लंबे समय तक अल्पसंख्यकों को वोट बैंक बनाकर किया गुमराह : डॉ आरए वर्मा


विपक्ष ने लंबे समय तक अल्पसंख्यकों को वोट बैंक बनाकर किया गुमराह : डॉ आरए वर्मा


अल्पसंख्यक समाज का हित भाजपा में सुरक्षित : अजादार हुसैन

सुलतानपुर,11 मार्च (हि.स)। डॉ आर ए वर्मा ने कहा अल्पसंख्यकों के कल्याण के लिए भाजपा सरकार प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा केंद्र व प्रदेश सरकार की तमाम योजनाओं का लाभ बिना भेदभाव अल्पसंख्यक समाज को मिला है। विपक्ष ने लंबे समय तक अल्पसंख्यकों को वोट बैंक बनाकर गुमराह किया।उनके विकास व हित में कोई काम नहीं किया।

यह बातें भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा जिला कार्यसमिति की बैठक में मुख्य अतिथि डॉ आर ए वर्मा ने कही। बैठक भाजपा जिला कार्यालय पर सोमवार को आयोजित की गयी। जिसमें लोकसभा चुनाव की तैयारियों पर मंथन हुआ।

भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा जिलाध्यक्ष अजादार हुसैन की अध्यक्षता में आयोजित मंथन बैठक को बतौर मुख्य अतिथि अल्पसंख्यक मोर्चा जिलाध्यक्ष अजादार हुसैन ने कहा अल्पसंख्यक समाज का हित भाजपा में ही सुरक्षित है। उन्होंने कहा कार्यकर्ता भाजपा के अबकी बार 400 के पार के नारे को साकार करने के लिए पूरी ताकत से जुट जाएं।

भाजपा प्रवक्ता विजय सिंह रघुवंशी ने जानकारी देते हुए बताया कि भाजपा में शामिल हुए सभासद अफजल अंसारी ने अधिक से अधिक अल्पसंख्यकों को संगठन से जोड़ने का आह्वान किया।मोर्चा महामंत्री दावर खान ने सरकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने की बात कही।

बैठक के बाद अल्पसंख्यक मोर्चा ने योगी - मोदी ज़िंदाबाद, हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारों कों गुंजायमान करते हुए मोटरसाइकिल यात्रा निकाली।यात्रा दरियापुर रोड स्थित भाजपा के लोकसभा चुनाव कार्यालय से दरियापुर,शाहगंज चौराहा,पोस्ट ऑफिस, जिला पंचायत,बस स्टेशन,जिला अस्पताल, सब्जी मंडी, गभड़िया, अमहट होते हुए पयागीपुर स्थित भाजपा जिला कार्यालय पर समाप्त हुई।

बैठक में महरूफ खां,आले नबी,जामिन रजा, मो. शमीम,बाबा राय, फैयाज अहमद, मो.रईस, असद उल्ला अंसारी,आलम अब्बास,मो.शहबाज, मो.अख्तर,मो.इम्तियाज,रियाज,सज्जाद खां, जीशान अहमद, इस्तियाक खां, कोनैन हुसैन,मो.निजाम, अरसद नसीर व बिलाल अहमद आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/दयाशंकर

/बृजनंदन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story