भाजपा पदाधिकारियों ने मतगणना के दौरान कई बिन्दुओं पर एजेंटों को दिये निर्देश

भाजपा पदाधिकारियों ने मतगणना के दौरान कई बिन्दुओं पर एजेंटों को दिये निर्देश
WhatsApp Channel Join Now
भाजपा पदाधिकारियों ने मतगणना के दौरान कई बिन्दुओं पर एजेंटों को दिये निर्देश


--विपक्ष हार के भय से मतगणना में पहुंचा सकते हैं बाधा

प्रयागराज, 03 जून (हि.स.)। इलाहाबाद संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी नीरज त्रिपाठी के पक्ष में पोलिंग एजेंटों का प्रशिक्षण कार्यक्रम आज हुआ। जिसमें कल होने वाले मतगणना में कैसे क्या-क्या करना है, इस पर दिशा निर्देश दिया गया। लोकसभा चुनाव के मुख्य चुनाव अभिकर्ता केआर सिंह ने चुनाव आयोग द्वारा निर्देशित बिंदुओं के साथ पारदर्शिता पूर्ण चुनाव मतगणना हो इस बात पर मार्गदर्शन किया।

प्रभारी सुशील त्रिपाठी ने उपस्थित मतगणना एजेंटों को पूर्ण रूप से सजग रहने का आह्वान किया। जिलाध्यक्ष राजेन्द्र मिश्र एवं विनोद प्रजापति ने कार्यकर्ताओं का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि जीत तो सुनिश्चित है बस एलर्ट रहना है। क्योंकि विपक्षी प्रत्याशी हार के पूर्वानुमान से निराशा की स्थिति में हैं और येन केन मतगणना में बाधा पहुंचा सकते हैं।

लोकसभा प्रत्याशी नीरज त्रिपाठी ने कहा कि चुनाव में आप लोगों ने मेहनत किया है और कंधे से कंधा मिलाकर चले। इसके लिये आभार व्यक्त करते हुए कहा कि बिना किसी भय और दबाव के वोटिंग मशीन पर होने वाले मतगणना पर ध्यान केंद्रित रखें, विजयश्री मिलना तय है। सभी से आह्वान किया कि कल सुबह समय से अपने टेबल पर पहुंच जायें और अंतिम परिणाम तक डटे रहें और विजय की माला पहन कर ही निकलेंगे।

संसदीय मीडिया प्रभारी देवेन्द्र नाथ मिश्र के अनुसार आज के प्रशिक्षण में महापौर गणेश केशरवानी, विधायक पीयूष रंजन निषाद, रणजीत सिंह, बब्बू राम द्विवेदी, कविता यादव त्रिपाठी, ज्ञानेश्वर शुक्ल, राकेश पाण्डे, शशांक शेखर पाण्डे, गिरिजेश मिश्र, संतोष त्रिपाठी, पुष्पराज पटेल, बृजेश पाण्डे, राजेश केशरवानी, दिलीप चतुर्वेदी, शिवेंद्र मिश्र, चन्द्रमा यादव, भोला पटेल, शंकर मौर्य, बजरंग यादव, संजय कुशवाहा आदि लोग उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त/बृजनंदन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story