विपक्षी गठबंधन का कोई मतलब नहीं: ब्रजेश पाठक

विपक्षी गठबंधन का कोई मतलब नहीं: ब्रजेश पाठक
WhatsApp Channel Join Now
विपक्षी गठबंधन का कोई मतलब नहीं: ब्रजेश पाठक


विपक्षी गठबंधन का कोई मतलब नहीं: ब्रजेश पाठक


कानपुर, 26 फरवरी (हि.स.)। कांग्रेस व सपा पर तीखा प्रहार करते हुए रविवार को स्पेशल ओलंपिक भारत में खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन करने पहुंचे उप्र के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा विपक्ष के गठबंधन का कोई भी मतलब नहीं है।

उन्होंने कहा कि विपक्षियों का यह गठबंधन एक तरह का नए डिब्बे में पुराना माल है। यह वहीं लोग हो जो उप्र में पहले भी गठबंधन कर चुके हैं । आने वाले समय में उप्र में यह गठबंधन धरातल में पहुंचते- पहुंचते ध्वस्त होने वाला है।

जनता अनजान नहीं है कि किसे मतदान करना है। उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने स्पेशल ओलंपिक भारत में स्पेशल खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।

इस मौके पर पुलिस आयुक्त कानपुर अखिल कुमार, भारतीय जनता पार्टी कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र के अध्यक्ष प्रकाश पाल, भाजपा के अन्य कई नेता उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/राम बहादुर/बृजनंदन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story