यूपी बोर्ड : इण्टर प्रयोगात्मक परीक्षा से छूटे अभ्यर्थियों को मौका
प्रयागराज, 14 फरवरी (हि.स.)। माध्यमिक शिक्षा परिषद्, उप्र प्रयागराज द्वारा इण्टर की प्रयोगात्मक परीक्षा में जो छात्र सम्मिलित नहीं हो पाये थे, ऐसे छूटे अभ्यर्थियों को बड़ी राहत मिली है। उन्हें 16 फरवरी को मौका मिला है।
यह जानकारी बुधवार को यूपी बोर्ड के सचिव दिव्य कांत शुक्ल ने दी। उन्होंने बताया कि इण्टरमीडिएट प्रयोगात्मक परीक्षा 25 जनवरी से 09 फरवरी तक आयोजित हुई थी। जिसमें कुछ छात्र किसी कारणवश सम्मिलित नहीं हो पाये थे। अतः ऐसे छात्रों को अंतिम अवसर देते हुए 16 फरवरी को उक्त प्रयोगात्मक परीक्षा पुनः आयोजित करायी जायेगी। यह परीक्षा सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में परिषद् के क्षेत्रीय कार्यालयों द्वारा नियुक्त परीक्षकों से सम्पादित करायी जायेगी।
हिन्दुस्थान समाचार/विद्याकान्त/आकाश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।