ऑपरेशन प्रहार : मंडल में 24 घंटे में 43 वारंटी गिरफ्तार

ऑपरेशन प्रहार : मंडल में 24 घंटे में 43 वारंटी गिरफ्तार
WhatsApp Channel Join Now
ऑपरेशन प्रहार : मंडल में 24 घंटे में 43 वारंटी गिरफ्तार




झांसी, 28 अप्रैल (हि.स.)। आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन के दृष्टिगत अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान ऑपरेशन प्रहार की श्रृंखला के क्रम में रेंज पुलिस द्वारा गैर जमानती वारंटियों विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही की गई है। महज 24 घंटे में मंडल के 43 वारंटी गिरफ्तार किए गए हैं।

पुलिस उपमहानिरीक्षक झाँसी परिक्षेत्र झाँसी कलानिधि नैथानी द्वारा विशेष अभियान ऑपरेशन प्रहार चलाया जा रहा है। इसी क्रम में झाँसी परिक्षेत्र के जनपदों झाँसी, जालौन व ललितपुर में पिछले 24 घंटे में कुल 43 वारटिंयों की गिरफ्तारी की गयी है। जनपद झॉसी पुलिस द्वारा कुल 16 एवं जालौन पुलिस द्वारा कुल 14 तथा ललितपुर पुलिस द्वारा कुल 13 वारंटियों को गिरफ्तार किया गया।

पुलिस उपमहानिरीक्षक झॉसी परिक्षेत्र झॉसी द्वारा रेंज पुलिस को लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत अपराध एंव अपराधियों के विरूद्ध आपरेशन प्रहार के क्रम में गैर जमानती वारटियों के विरूद्ध लगातार गिरफ्तारी व प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश निर्गत किये गये हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/महेश/विद्याकांत

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story