ऑपरेशन प्रहार : 10 इनामी बदमाश व 273 वारंटी गिरफ्तार

ऑपरेशन प्रहार : 10 इनामी बदमाश व 273 वारंटी गिरफ्तार
WhatsApp Channel Join Now
ऑपरेशन प्रहार : 10 इनामी बदमाश व 273 वारंटी गिरफ्तार




झांसी, 10 मई (हि. स.)। लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने को झांसी मंडल पुलिस संकल्पित है। इसके चलते बुंदेलखंड के झांसी मंडल के तीनों जिलों ललितपुर,जालौन और झांसी रेंज पुलिस द्वारा अपराधियों के खिलाफ चलाए गये ऑपरेशन प्रहार के तहत पिछले दस दिनों में 10 इनामी बदमाशों और 273 गैर जमानती वारंटियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।

लोकसभा चुनाव को सुचितापूर्वक सम्पन्न कराने के लिए झांसी डीआईजी कलानिधि नैथानी द्वारा अपराधियों के खिलाफ विशेष अभियान ऑपरेशन प्रहार के नाम से शुरू किया गया। इस अभियान के तहत पुलिस द्वारा की गयी त्वरित कार्रवाइयों में पुलिस को सफलता मिली है।

माह अप्रैल में पुरस्कार घोषित कुल 10 ईनामिया गिरफ्तार अपराधियों में शामिल हैं-जालौन का 50 हजार का ईनामिया अपराधी लईक पुत्र मो० उमर निवासी ब्रजपुरी परवाना रोड थाना जगतपुरी ईस्ट दिल्ली को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। यहीं का 25 हजार का ईनामिया अपराधी जनक शर्मा पुत्र देवीदत्त शर्मा निवासी धर्मपुर थाना नजबगढ़ दिल्ली साउथ को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। जनपद ललितपुर से 25 हजार के ईनामिया अपराधी रामराजा, अजय राजा, शक्ति बाल्मीकि पुत्र दिलीप, विषदेव पुत्र पप्पू आदिवासी, सुशील पुत्र रामललन और अजय रावत पुत्र राजनारायण रावत को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। ललितपुर के ही 15 हजार के इनामी बदमाश पप्पू पुत्र मुलू और 10 हजार के इनामी बदमाश प्रदुम कुशवाहा पुत्र स्व पुरूषोत्तम को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।

इसके साथ ही झांसी पुलिस ने 69 वारंटियों, जालौन पुलिस द्वारा कुल 85 वारंटियों और जनपद-ललितपुर पुलिस द्वारा 119 वारंटियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।

हिन्दुस्थान समाचार/महेश/विद्याकांत

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story