मुक्त विवि की रजत जयंती नवम्बर को, 25 वर्षों की सुनहरी यादें होंगी ताजी

WhatsApp Channel Join Now
मुक्त विवि की रजत जयंती नवम्बर को, 25 वर्षों की सुनहरी यादें होंगी ताजी


प्रयागराज, 31 अक्टूबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय 2 नवम्बर को विश्वविद्यालय की स्थापना की 25वीं वर्षगांठ के अवसर पर रजत जयंती मनाएगा। यह महत्वपूर्ण अवसर विश्वविद्यालय अपने विकास यात्रा की विगत 25 वर्षों की सुनहरी यादों को ताजा करने का साक्षी बनेगा। विश्वविद्यालय इस अवसर पर उन सभी कर्म योगियों को याद करेगा, जिनका योगदान इसकी प्रगति में सहायक सिद्ध हुआ है।

कुलपति प्रोफेसर सीमा सिंह ने मंगलवार को बताया कि विश्वविद्यालय के रजत जयंती समारोह के आयोजन की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। समारोह के मुख्य अतिथि पंडित सुंदरलाल शर्मा मुक्त विश्वविद्यालय, बिलासपुर, छत्तीसगढ़ के कुलपति प्रो. बंश गोपाल सिंह होंगे। सारस्वत अतिथि डॉ नरेंद्र कुमार सिंह गौर, पूर्व उच्च शिक्षा मंत्री तथा विशिष्ट अतिथि जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय बलिया की पूर्व कुलपति प्रो. कल्पलता पांडेय होंगी।

कुलपति ने बताया कि विश्वविद्यालय के छात्रों और शिक्षकों के लिए यह अवसर उन्नत शिक्षा और अनुसंधान के क्षेत्र में नवाचार और समृद्धि की ओर एक महत्वपूर्ण कदम होगा। इस अवसर पर शिक्षार्थी सूचना प्रबंधन प्रणाली एल आई एम एस का उद्घाटन किया जाएगा। जिससे शिक्षा के क्षेत्र में गुणात्मक वृद्धि होगी। कुलपति ने कहा कि शिक्षक एवं कर्मचारी विश्वविद्यालय के विकास की धुरी हैं। समारोह में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों एवं कर्मचारियों का सम्मान भी किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि रजत जयंती समारोह को यादगार बनाने के लिए महोबा, मथुरा, मिर्जापुर एवं सुल्तानपुर के आमंत्रित कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक संध्या के अंतर्गत आल्हा गायन, ब्रज संस्कृति पर आधारित कार्यक्रम, कजरी गायन तथा अवधि संस्कृति की बिरहा गायन की प्रस्तुति की जाएगी। सांस्कृतिक कार्यक्रम भारतीय भाषा उत्सव के अंतर्गत उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय तथा हिंदुस्तानी अकादमी, प्रयागराज के सहयोग से आयोजित किया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त/पदुम नारायण

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story