मुक्त विवि : बीएड में प्रवेश आवेदन की तिथि बढ़ी
प्रयागराज, 02 मई (हि.स.)। उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय, प्रयागराज के बीएड एवं बीएड विशिष्ट शिक्षा प्रवेश सत्र 2024-25 के लिए आवेदन एवं शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि बढ़ा दी गई है। यह जानकारी बीएड एवं बीएड विशिष्ट शिक्षा प्रवेश आयोजन एवं संचालन समिति के समन्वयक प्रोफेसर पी के स्टालिन ने देते हुए बताया कि ऑनलाइन पंजीकरण आवेदन एवं शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि 15 मई तक विस्तारित की गई है। इसके साथ ही विलम्ब शुल्क सहित ऑनलाइन पंजीकरण आवेदन एवं शुल्क भुगतान 16 से 26 मई तक स्वीकार किए जाएंगे। ऑनलाइन आवेदन विवरण में त्रुटि संशोधन 27 से 31 मई तक किए जा सकेंगे।
पीआरओ डॉ प्रभात चंद्र मिश्र ने बताया कि विश्वविद्यालय वेबसाइट से प्रवेश परीक्षा प्रवेश पत्र 15 जून से डाउनलोड किया जा सकेंगे। प्रवेश परीक्षा की सम्भावित तिथि 29 जून प्रस्तावित है।
हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त/बृजनंदन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।