खुले प्लाटों के मालिकों को नोटिस भेजकर बाउंड्री वॉल करायें : सुरेश खन्ना

WhatsApp Channel Join Now
खुले प्लाटों के मालिकों को नोटिस भेजकर बाउंड्री वॉल करायें : सुरेश खन्ना


लखनऊ, 17 अगस्त (हि.स.)। उप्र में वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री एवं जनपद लखनऊ के प्रभारी मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने नगर आयुक्त इन्द्रजीत सिंह को एक निर्देश देते हुए कहा कि लखनऊ में खुले पड़े प्लाटों को चिन्हित कर उनके मालिकों को नोटिस भेजकर बाउंड्री वॉल कराने को कहिये। खाली प्लाटों पर कूड़ा एवं गंदगी से बीमारियां फैलती हैं। प्लाट पर पानी लगने से मच्छर पैदा होते हैं। जिससे लोग बीमार पड़ते हैं।

प्रभारी मंत्री सुरेश खन्ना शनिवार की सुबह शहर की सफाई व्यवस्था के निरीक्षण पर निकले थे। चार वार्डो हैदरगंज वार्ड दो, हैदरगंज तीन, कल्याण सिंह वार्ड एवं कन्हैया माधोपुर वार्ड में निरीक्षण करते हुए मंत्री सुरेश खन्ना ने हैदरगंज वार्ड की सफाई पर नाराजगी जतायी। मंत्री ने नगर आयुक्त को जोनल अधिकारी का वेतन काटने के निर्देश​ दिये।

वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री ने इस मौके पर कहा कि सरकार का प्रयास है, किसी को समस्या नहीं होनी चाहिए। फिर वह स्वच्छता कार्य, पेयजल या सड़क से जुड़ी समस्या ही क्यों ना हो। नगर आयुक्त और महापौर दोनों मिलकर इस विषय का ध्यान रखें। इस अवसर पर महापौर सुषमा खर्कवाल, नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह सहित नगर निगम के अधिकारी, जनप्रतिनिधि गण उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार / शरद चंद्र बाजपेयी / मोहित वर्मा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story