ओपी राजभर पहले अपने गिरेबान में झांककर देखें,दूसरों के ऊपर टिप्पणी करने में आगे: अजय राय

ओपी राजभर पहले अपने गिरेबान में झांककर देखें,दूसरों के ऊपर टिप्पणी करने में आगे: अजय राय
WhatsApp Channel Join Now
ओपी राजभर पहले अपने गिरेबान में झांककर देखें,दूसरों के ऊपर टिप्पणी करने में आगे: अजय राय


-सुभासपा प्रमुख के 'तेरा क्या होगा रे कालिया' वाले बयान पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने किया पलटवार

वाराणसी,13 जून (हि.स.)। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी(सुभासपा)अध्यक्ष प्रदेश सरकार में मंत्री ओमप्रकाश राजभर के अब तेरा क्या होगा कालिया...वाले विवादित बयान पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने पलटवार किया है। गुरुवार को शहर में आए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने राजभर पर तंज कसते हुए कहा कि ओपी राजभर पहले अपने गिरेबान में झांककर देखें। उनके बेटे के साथ जनता ने क्या हश्र किया। घोसी में घुटने के बल आकर जनता से माफी मांगना पड़ा। इसीलिए भाजपा और सहयोगी दल डूबते जा रहे हैं। ये लोग दूसरों के ऊपर विवादित टिप्पणी करने में आगे हैं।

दरअसल, ओपी राजभर ने कांग्रेस के शीर्ष नेता राहुल गांधी के बयान अगर बहन प्रियंका गांधी को वाराणसी से लड़ा दिया जाता तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करीब दो-तीन लाख वोटों से हार जाते। इस बयान पर राजभर ने कहा कि उन्हें रोका किसने था। वाराणसी से इंडी गठबंधन के प्रत्याशी अजय राय पर तंज कसते हुए ओपी राजभर ने कहा था कि अब तेरा क्या होगा कालिया...।

गौरतलब है कि इंडी गठबंधन से अजय राय वाराणसी सीट पर भाजपा प्रत्याशी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ मजबूती से चुनाव लड़े। प्रधानमंत्री मोदी ने डेढ़ लाख से अधिक वोटों से जीत दर्ज की। अजय राय ने राहुल गांधी के बयान का समर्थन कर कहा कि प्रियंका गांधी पूरे देश की नेता हैं। देश में वे कहीं से भी चुनाव लड़तीं तो जीत जातीं। हमने पहले भी कहा था कि वह बनारस से चुनाव लड़ें। नीट यूजी की परीक्षा पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले से जुड़े सवाल पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने सर्वोच्च न्यायालय के फैसले का स्वागत किया और कहा कि इससे बच्चों को राहत मिलेगी। केंद्र सरकार परीक्षा कराने में विफल रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/सियाराम

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story