पन्ना प्रमुख ही दिलायेंगे भाजपा को भारी मतों से जीत : धर्मपाल

पन्ना प्रमुख ही दिलायेंगे भाजपा को भारी मतों से जीत : धर्मपाल
WhatsApp Channel Join Now
पन्ना प्रमुख ही दिलायेंगे भाजपा को भारी मतों से जीत : धर्मपाल


वाराणसी, 05 मई (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) के प्रदेश महामंत्री (संगठन) धर्मपाल सिंह ने रविवार को मछली शहर लोकसभा के पिंडारा विधानसभा में पन्ना प्रमुखों को मतदान बढ़ाने का मंत्र दिया। उन्होंने कहा कि पन्ना प्रमुख ही भाजपा को इस चुनाव में भारी मतों की जीत दिलायेंगे। इसलिए मतदान से पहले सभी बूथ अध्यक्ष समेत उनके कमेटी के सभी सदस्य और पन्ना प्रमुख अपने-अपने क्षेत्र के सभी घरों में कम से कम दो-तीन बार संपर्क जरूर करें। साथ ही अपने साथ घर के हर सदस्य को मोदी की गारंटी पत्र देकर उसके बारे समझाएं भी।

धर्मपाल सिंह ने पन्ना प्रमुखों के साथ ही मतदान प्रबंधन से जुड़े सभी पदाधिकारियों को हर बूथ पर जीत का मार्जिन बढ़ाने का टास्क दिया। कहा की पन्ना प्रमुख सुबह 7 बजे ही अपने परिवार और पड़ोसियों के साथ मतदान करें। इसके बाद अपने पन्ने के हर वोटर को पोलिंग बूथ तक ले जायें। यह काम मतदान खत्म होने तक करते रहें। भाजपा के प्रति लोगों में विश्वास है और मोदी जी उस विश्वास को पूरा करने की गारंटी हैं।

संगठन महामंत्री ने पन्ना प्रमुखों से कहा कि घर-घर संपर्क के दौरान सभी मतदाताओं को भाजपा के संकल्प पत्रों में लिखे मोदी की गारंटी के बारे में समझाएं और बताएं। उन्होंने कहा कि यह भी सुनिश्चित करें कि सभी घरों के दरवाजों पर भाजपा का स्टीकर लगे। साथ ही मतदान का मार्जिन बढ़ाने पर भी फोकस करें। उन्होंने कहा की हर बूथ पर भाजपा को अधिकतम मिले वोटों में 370 वोट जोड़ने हैं। यह कार्य बिना पन्ना प्रमुखों की सक्रियता के नहीं हो सकता है।

हिन्दुस्थान समाचार/बृजनन्दन/राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story