बीडीओ के निरीक्षण में अनुपस्थित मिले पंचायत सहायक, होगी कार्रवाई

WhatsApp Channel Join Now
बीडीओ के निरीक्षण में अनुपस्थित मिले पंचायत सहायक, होगी कार्रवाई


बीडीओ के निरीक्षण में अनुपस्थित मिले पंचायत सहायक, होगी कार्रवाई


लखीमपुर खीरी, 23 अगस्त (हि.स.)। ईसानगर में बीडीओ नीरज दुबे ने शुक्रवार काे क्षेत्र के कई गांवों का औचक निरीक्षण किया, जहां आंगनबाड़ी केंद्र, स्कूल व पंचायत भवनों में बहुत सी खामियां मिलीं। उन्होंने नाराजगी जताते हुए जल्द ही सुधार करने के लिए निर्देश दिए। पंचायत भवन में अवैध कब्जे को तत्काल हटवाने के लिए ग्राम पंचायत अधिकारी को फटकार लगाई। अनुपस्थित पंचायत सहायकों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए। वहीं प्राथमिक स्कूल में बच्चों की उपस्थिति कम मिलने पर शिक्षकों को उपस्थिति बढ़ाने के निर्देश भी दिए।

ईसानगर बीडीओ नीरज दुबे ने बताया कि शासन से मिले निर्देश पर ग्राम पंचायत ऐरा, खमरिया पंडित, बसढ़िया और सिरसी के पंचायत भवन व पंचायतों में संचालित आंगनबाड़ी केंद्र व स्कूलों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान बसढ़िया की पंचायत सहायक उपस्थित मिली व ऐरा, खमरिया पंडित तथा सिरसी के पंचायत भवन बंद पाये गए। यही नहीं खमरिया के पंचायत भवन के सभाकक्ष में शंभू नाम के व्यक्ति के परिवार का कब्जा पाया गया। जिसको देख खंड विकास अधिकारी ने कक्ष में कब्जेदारी को लेकर पंचायत सीक्रेटरी को फटकार लगाते हुए तुरंत कब्जा हटाने के लिए निर्देशित किया। उसके बाद प्राथमिक विद्यालय बसढ़िया के अतिरिक्त कक्ष में संचालित आंगनबाड़ी केंद्र व पकरिया केंद्र पर निरीक्षण के दौरान नामांकित बच्चों से सापेक्ष उपस्थिति बहुत कम होने व बच्चों के पठन पाठन में गुणवत्ता नहीं पाए जाने पर शिक्षकों को कार्यकत्रि को उपस्थिति में सुधार करने के निर्देश दिए।

उन्हाेंने बताया कि क्षेत्र में किए गए निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित रहने वाले पंचायत सहायकों पर कार्रवाई की जा रही है तथा स्कूल में नामांकन के सापेक्ष बच्चों की उपस्थिति कम मिलने पर शिक्षकों को सुधार करने के लिए शख़्त निर्देश दिए गए हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / देवनन्दन श्रीवास्तव / मोहित वर्मा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story