लोकसभा चुनाव में कोई साथ आए या जाएं जीतेगी भाजपा ही : केशव प्रसाद मौर्य

लोकसभा चुनाव में कोई साथ आए या जाएं जीतेगी भाजपा ही : केशव प्रसाद मौर्य
WhatsApp Channel Join Now
लोकसभा चुनाव में कोई साथ आए या जाएं जीतेगी भाजपा ही : केशव प्रसाद मौर्य


लखनऊ, 07 फरवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने बुधवार को रालोद के भाजपा के साथ आने पर कहा कि रालोद जब साथ आयेगी तब बतायेंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र में तीसरी बार पूर्ण बहुमत से भाजपा की सरकार बनेगी।

उपमुख्यमंत्री ने भाजपा कार्यालय पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में 2017 में दो लड़कों की जोड़ी आयी थी। फिर भी सपा का सूपड़ा साफ हो गया था। 2024 के लोकसभा चुनाव में चाहें कोई साथ आये या जाये जीतेगी भाजपा ही।

केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि कथित धर्मनिरपेक्षता व तुष्टिकरण के दबाव में कांग्रेस लगातार भारतीय संस्कृति और सभ्यता की धारा को कुंद कर रही थी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उस धारा में प्राण फूंककर उसे जीवंत बना दिया है। सबका साथ, सबका विकास, सबको सम्मान और सबको स्थान मिल रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार/बृजनन्दन/राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story