लीडर सिर्फ़ भाजपा बनाती है सपा-बसपा तो बाहर का रास्ता दिखा देते हैं : ओम प्रकाश राजभर
जालौन, 19 अक्टूबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री ओम प्रकाश राजभर शनिवार काे जालौन पहुंचे। उन्होंने प्रेस वर्ता के दौरान बताया कि सपा बसपा को भी भाजपा ने ही बनाया है। उन्होंने कहा कि हम हमेशा पिछड़ों की लड़ाई लड़ रहे हैं और हमेशा लड़ते रहेंगे।
उन्होंने कहा कि सपा-बसपा पार्टी को भी भाजपा के सहयोग से सत्ता में लाया गया था और इस सच्चाई को नकारा नहीं जा सकता। चाहे संजय निषाद हो, अनुप्रिया पटेल हो और खुद राजभर क्यों न हो इन्हें मंत्री बनाने की देन सिर्फ़ भारतीय जनता पार्टी की है। उन्होंने पिछड़े को लेकर कहा कि आज भी हम पिछड़ों की लड़ाई लड़ रहे हैं। सपा और बसपा में आप सिर्फ़ लीडर बनकर रह सकते हैं अगर लीडर बनने की बात कही तो आपको बाहर का रास्ता दिखा दिया जाएगा।
ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि जातिगत जनगणना नहीं कराना चाहते और न ही अखिलेश लेकिन एनडीए की सरकार जातिगत जनगणना जरुर करायेगी। वहीं मंत्री ने ग्राम पंचायत के आवंटन को लेकर सचिवों काे फटकार लगाई और सही निष्पक्ष कार्य करने का आदेश दिया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विशाल कुमार वर्मा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।