उप्र : न्यूरो सर्जन के रिक्त 18 पदों में से मात्र 6 अभ्यर्थी सफल

WhatsApp Channel Join Now
उप्र : न्यूरो सर्जन के रिक्त 18 पदों में से मात्र 6 अभ्यर्थी सफल


प्रयागराज, 04 जून (हि.स.)। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग, प्रयागराज ने मंगलवार सायं चिकित्साधिकारी ग्रेड 2 न्यूरो सर्जन के कुल 18 पदों का परिणाम घोषित कर दिया है। जिसमें मात्र छह अभ्यर्थी सफल घोषित हुए हैं।

आयोग के संयुक्त सचिव विनोद कुमार सिंह ने बताया कि रिक्त 18 पदों के लिए बीते 30 मई को साक्षात्कार हुआ था। जिसमें मात्र छह अभ्यर्थियों को श्रेष्ठता क्रमानुसार सफल घोषित किया गया है। परिणाम आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है।

संयुक्त सचिव ने बताया कि अनारक्षित के अवशेष 4 पद, ओबीसी के 4 पद, अनु. जाति के 3 पद एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए आरक्षित 01 पद नहीं भरे जा सके। जिसे नियमानुसार कार्यवाही किये जाने की संस्तुति की गयी है। चयनित अभ्यर्थियों में रूपेश कुंजबिहारी सिंह, उद्भव बंसल, मो. अमीर, बृजेश कुमार मिश्र, शशी शेखर सिंह एवं गौरव श्रीवास्तव हैं। उक्त चयन परिणाम जिनके नाम के आगे पीआरओवी अंकित है, उसका चयन औपबंधिक हुआ है तथा वांछित अभिलेख प्रस्तुत करने तक औपबंधिक रहेगा।

हिन्दुस्थान समाचार/विद्याकान्त/आकाश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story