भारत के निर्यात में ई-कॉमर्स का योगदान 447 अरब डॉलर : प्रो. आनंद शंकर
-वाणिज्य विभाग में एक वर्षीय ई-कॉमर्स का शुभारम्भ
प्रयागराज, 01 दिसम्बर (हि.स.)। वर्तमान में ई-कॉमर्स का निर्यात तथा सकल घरेलू उत्पाद में योगदान काफी बढ़ गया है। आज भारत के निर्यात में ई-कॉमर्स का योगदान 447 अरब डॉलर हो गया है एवं सकल घरेलू उत्पाद में इसका योगदान 13 प्रतिशत तक हो गया है। आगे भी सरकार की तमाम योजनाएं इसकी उत्तरोत्तर प्रगति के लिए शुरु की गई है।
यह बातें ईश्वर शरण महाविद्यालय के वाणिज्य विभाग में ई-कॉमर्स (एड-ऑन कोर्स) सत्र 2023-24 का उद्घाटन करने के उपरान्त प्राचार्य प्रो.आनन्द शंकर सिंह ने कही। उन्होंने छात्रों को सम्बोधित करते हुए बताया कि यह कार्यक्रम विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा मान्यता प्राप्त तथा इलाहाबाद विश्वविद्यालय द्वारा 50 छात्र-छात्राओं के लिए अनुमोदित है। इस सत्र में इलाहाबाद विश्वविद्यालय तथा उसके संघटक महाविद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने भी प्रवेश लिया है।
प्राचार्य ने छात्र-छात्राओं को वर्तमान समय में ई-कॉमर्स की महत्ता को भी बताया। उन्होंने बताया कि आज के इस वैश्विक परिप्रेक्ष्य में ई-कॉमर्स का योगदान बहुत अधिक बढ़ गया है। अधिकांश वाणिज्यिक लेन-देन ई-कॉमर्स के माध्यम से ही होने लगा है। इस प्रकार का कोर्स विद्यार्थियों के लिए अत्यन्त उपयोगी एवं लाभकारी है।
इस मौके पर सर्वप्रथम वाणिज्य विभाग के संयोजक डॉ एस.के निगम ने प्राचार्य का स्वागत किया। ई-कॉमर्स कोर्स के समन्वयक डॉ प्रदीप सक्सेना ने ई-कॉमर्स की उपादेयता पर प्रकाश डाला और विद्यार्थियों को कर्मठता के साथ इस कोर्स को पूरा करने का सुझाव दिया। तत्पश्चात डॉ शिवजी वर्मा, सहायक कार्यक्रम समन्वयक ने सभी उपस्थित प्राध्यापकों को धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में डॉ मनोज कुमार दूबे, डॉ रुचि गुप्ता, डॉ अरविन्द देव, डॉ जय सिंह तथा सभी छात्र-छात्रायें उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त/राजेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।