'एक पेड़ मां के नाम' वृक्षारोपण महाअभियान में ग्राम्य विकास विभाग रहा अव्वल

WhatsApp Channel Join Now
'एक पेड़ मां के नाम' वृक्षारोपण महाअभियान में ग्राम्य विकास विभाग रहा अव्वल


लखनऊ, 16 अक्टूबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के नेतृत्व में ग्राम्य विकास विभाग 'एक पेड़ मां के नाम' अभियान में पौधरोपण करने का कीर्तिमान बनाया है। प्रदेश में 20 जुलाई को अभियान की शुरुआत की गई थी,जिसके तहत 13.54 करोड़ पौधे लगाकर ग्राम्य विकास विभाग ने अभियान में सर्वश्रेष्ठ योगदान दिया है। ग्राम्य विकास विभाग में प्रदेश में जनपदों की बात करें तो लखीमपुर खीरी ने सबसे बेहतर प्रदर्शन करते हुए योजनांतर्गत 43.24 लाख से ज्यादा पौधरोपण किया।

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के निर्देश पर समस्त विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ-साथ गांवों में निवास करने वाले आम नागरिकों की सहभागिता ने इस महाअभियान को सफल बनाने में अपनी अहम भूमिका निभाई। बीते वर्षों से निरंतर प्रदेश द्वारा योजनांतर्गत वृहद स्तर पर वृक्षारोपण का कार्य किया जा रहा है। यूपी को हरा-भरा बनाए रखने के लिए सरकार ने इस वर्ष ग्राम्य विकास विभाग को 13 करोड़ का लक्ष्य दिया गया,इस लक्ष्य को पार करते हुए 13.54 करोड़ से भी ज्यादा पौधरोपण किया गया।

आयुक्त ग्राम्य विकास विभाग जी एस प्रियदर्शी ने बताया कि वृक्षारोपण अभियान को सफल बनाने के लिए ग्राम्य विकास विभाग द्वारा जनपदों को लक्ष्य आवंटित किया गया। जनपदों द्वारा वृक्षारोपण के महाअभियान में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया गया,जिसमें लखीमपुर खीरी जनपद द्वारा सर्वाधिक 43 लाख से भी ज्यादा पौधरोपण किया गया, सोनभद्र ने 37 लाख से ज्यादा पौधों का रोपण किया, जबकि हरदोई ने भी 33 लाख से ज्यादा पौधरोपण कर अपना योगदान दिया।

हिन्दुस्थान समाचार / बृजनंदन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story