योगी सरकार हरदोई में टेक्सटाइल पार्क बनाने के लिए देगी एक हजार एकड़ जमीन, युवाओं को मिलेगा रोजगार: राकेश सचान

योगी सरकार हरदोई में टेक्सटाइल पार्क बनाने के लिए देगी एक हजार एकड़ जमीन, युवाओं को मिलेगा रोजगार: राकेश सचान
WhatsApp Channel Join Now
योगी सरकार हरदोई में टेक्सटाइल पार्क बनाने के लिए देगी एक हजार एकड़ जमीन, युवाओं को मिलेगा रोजगार: राकेश सचान


कानपुर,16 दिसम्बर(हि.स.)। केन्द्र व राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ खादी ग्रामोद्योग को बढ़ाने के साथ ही टेक्सटाइल इंजीनियरों को अपना रोजगार लगाने के लिए एक करोड़ का लोन दे रही है और उस पर 75 प्रतिशत की सब्सिडी दे रही है। यह बात शनिवार को कानपुर में राष्ट्रीय श्रम हितकारी केंद्र सेंट्रल पार्क शास्त्री नगर में उप्र खादी एवं ग्रामोद्योग की 15 दिवसीय मण्डल स्तरीय प्रदर्शनी का उद्घाटन करने के बाद उप्र खादी एवं ग्रामोद्योग मंत्री राकेश सचान ने कही।

उन्होंने कहा कि योगी सरकार हरदोई में टेक्सटाइल्स कारोबार के लिए एक हजार एकड़ जमीन भी उपलब्ध कराने जा रही है। जिससे युवाओं को रोजगार मिलेगा। वर्तमान में केंद्र सरकार महात्मा गांधी के सपनों को साकार करने के लिए हथकरघा उद्योग को बढ़ाने के लिए लगातार प्रयास रत है। इस रोजगार से गांधी जी का सपना सच होगा। हमारे देश के ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं को रोजगार मिलेगा। उन्होंने बताया कि कच्चा माल उपलब्ध कराने के लिए रायबरेली में नया प्लांट लगाया जा रहा है। जिससे प्रदेश में हथकरघा उद्योग से जुड़े लोगों को माल आसानी से उपलब्ध हो जाय। मैंने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि दो यूनिट रायबरेली में लग जाय तो प्रदेश के कारीगरों को कच्चा माल अधिक मात्रा में मिलने लगेगा।

प्रदेश सरकार हथकरघा के साथ सोलर से संचालित चरखा के लिए भी योजना शुरू की है। हालांकि देश के प्रधानमंत्री की इच्छा है कि हथकरघा उद्योग से घरेलू महिलाओं को अधिक लाभ मिलेगा, उन्हें घर बैठे रोजगार सृजित होगा। जिससे केन्द्र सरकार हथकरघा उद्योग पर अधिक फोकस कर रही है।

उन्होंने कहा कि खादी एवं ग्रामोद्योग को बढ़ाने के लिए जनपद स्तर पर प्रदर्शनी लगाने पर सरकार धन उपलब्ध कराने में कोई कमी नहीं कर रही है। उत्तर प्रदेश अब उत्तम प्रदेश से सर्वोत्तम की ओर अग्रसर हो चुका है। प्रति वर्ष खादी ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा प्रदेश के सभी मंडलों में 15 दिवसीय प्रदर्शनी का आयोजन किया जाता है। इस प्रदर्शनी का उद्देश्य उत्पादकों व समूहों को एक अच्छा बाजार मिले व उनकी आय में वृद्धि हो। ग्रामीण व शहरी क्षेत्र के लोग जो अपना रोजगार करते है और अपने प्रोडक्ट का प्रचार-प्रसार नहीं कर पाते है इस प्रदर्शनी के माध्यम से उनको बिक्री के साथ-साथ प्रचार-प्रसार का भी अवसर मिलता है। हम लोगों को खादी को बढ़ावा देने के लिए उसका उपयोग करना चाहिए। खादी को बढ़ावा देने के लिए और लोगो को रोजगार उपलब्ध कराने के लिये सरकार ने बहुत सी योजनाये बनायी है। जिनमें विभिन्न श्रेणियों में सरकार द्वारा अनुदान दिया जा रहा है। सरकार का यह प्रयास है कि खादी का प्रोडक्शन भी बढे व लोगों को अधिक से अधिक रोजगार भी मिले।

कैबिनेट मंत्री राकेश सचान ने सरकार लोन लेकर अपना उद्योग लगाकर अच्छा उत्पादन करने वाली सोनी शर्मा को प्रथम स्थान पर आने पर 15 हजार का पुरस्कार देते हुए सम्मानित किया और द्वितीय स्थान पर औरैया की सपना को द्वितीय स्थान पर 12 हजार एवं तृतीय स्थान पर फरूक्खाबाद के प्रवीन को दुग्ध प्रोडक्ट तैयार करने के लिए दस हजार का पुरस्कार दिया।कार्यक्रम में मण्डल स्तरीय पुरस्कार का वितरण भी किया गया व प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना, मुख्यमंत्री माटी कला रोजगार योजना के लाभार्थियों को स्वीकृत व वितरण पत्र का वितरण भी किया गया।

इस मौके पर मुख्य अतिथि सुरेन्द्र मैथानी कहा कि प्रदेश सरकार लघु उद्योग को तेजी से आगे बढ़ा रही है। ऐसे अवसर का लाभ लेने के लिए बहुत से युवाओं का झुकाव भी अब तेजी से बढ़ रहा है। प्रदर्शनी में कानपुर की गौशाला में तैयार प्रोडक्ट भी लगे हुए। दुकानदारों को जमीन निशुल्क दी गई है। इस प्रदर्शनी का बखूबी प्रचार प्रसार किया जाय। जिससे की शहर के लोग यहां पहुंचकर खादी से तैयार कपड़ों को खरीदें। खादी के कपड़े औरों की अपेक्षा बहुत ही अच्छे होते है।

मीडिया से जिला परिक्षेत्रीय ग्रामोद्योग अधिकारी अशोक कुमार शर्मा ने बताया कि यह प्रदर्शनी 15 दिसंबर से 29 दिसंबर तक चलेगी। प्रदर्शनी में खादी ग्रामोद्योग एवं माटी कला उद्योग की स्टाले लगी है। यह दुकानें तमिलनाडु, राजस्थान, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड सहित अन्य प्रदेश की है।

केन्द्र एवं राज्य सरकार सदैव ऐसे दुकानदारों और कारोबारियों को मजबूत करने के लिए विभिन्न प्रकार की योजनाएं संचालित कर रही है। सरकार की योजनाओं के तहत सभी दुकानों को नि:शुल्क स्थान उपलब्ध कराया गया है। उन्होंने बताया कि खादी के सामानों की बिक्री के लिए इस प्रदर्शनी में 25 से 30 प्रतिशत की छूट दी जाएगी।

उक्त कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि विधायक विधानसभा क्षेत्र गोविंद नगर सुरेन्द्र मैथानी, अध्यक्ष खादी महासंघ सुरेश गुप्ता, सेवानिवृत्त प्राचार्य खादी ग्रामोद्योग अभय कुमार त्रिपाठी, परिक्षेत्रीय ग्रामोद्योग अधिकारी कानपुर मण्डल कानपुर अशोक कुमार शर्मा, मनोज शुक्ला, राजीव द्विवेदी, जिला एवं मण्डल कार्यालय के समस्त कर्मचारी व मण्डल के समस्त जनपदों के जिला ग्रामोद्योग अधिकारी उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/राम बहादुर/सियाराम

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story