मेरठ सिटी स्टेशन पर वन स्टेशन-वन प्रोडक्ट योजना शुरू

मेरठ सिटी स्टेशन पर वन स्टेशन-वन प्रोडक्ट योजना शुरू
WhatsApp Channel Join Now
मेरठ सिटी स्टेशन पर वन स्टेशन-वन प्रोडक्ट योजना शुरू


मेरठ, 12 मार्च (हि.स.)। मेरठ सिटी स्टेशन पर मंगलवार को वन स्टेशन, वन प्रोडक्ट योजना के तहत दुकान का शिलान्यास हुआ। स्थानीय स्तर पर कैंट विधायक अमित अग्रवाल द्वारा इसका शिलान्यास किया गया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी योजना वन स्टेशन, वन प्रोडक्ट के तहत रेलवे स्टेशनों पर योजना लागू की जा रही है। मंगलवार को प्रधानमंत्री ने पूरे देश को वर्चुअल ढंग से 73 हजार करोड़ रुपए की योजनाओं की सौगात दी। इनमें से एक योजना वन स्टेशन-वन प्रोडक्ट का स्थानीय स्तर पर मेरठ सिटी स्टेशन पर भी शिलान्यास हुआ। कैंट विधायक अमित अग्रवाल ने इस योजना का शिलान्यास किया। मेरठ सिटी स्टेशन के अधीक्षक आरपी सिंह के अनुसार, यह एक बेहद प्रभावशाली योजना है। इसमें किसी भी शहर के उस प्रोडक्ट को आगे बढ़ाया जाता है, जो वहां बनता है। जैसे मेरठ का खादी उद्योग, खेल सामान बनाने का उद्योग, कैंची उद्योग आदि। इसके लिए सिटी स्टेशन पर एक दुकान का निर्माण कराया जा रहा है, जिसमें महज दो हजार रुपये प्रतिमाह किराए पर दुकान ली जा सकती है। दुकानदार अपने प्रोडक्ट को सिटी रेलवे स्टेशन पर डिस्प्ले कर बेच सकता है। एक माह बाद फिर से दुकान के किराएदार को बदलने के लिए विज्ञापन निकाला जाएगा। यदि पहला दुकानदार आगे भी काम करना चाहता है, तो उसी के नाम किरायानामा कर दिया जाएगा। किसी कारणवश कोई नया व्यक्ति दुकान लेना चाहता है, तो इसके लिए एक से अधिक आवेदन आने पर लॉटरी द्वारा चयन होगा।

हिन्दुस्थान समाचार/ डॉ. कुलदीप/सियाराम

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story

News Hub