सड़क हादसे में अधेड़ की मौत

WhatsApp Channel Join Now
सड़क हादसे में अधेड़ की मौत


बाराबंकी, 30 अप्रैल (हि.स.)। तहसील सिरौलीगौसपुर में बुधवार काे सड़क हादसे में एक अधेड़ की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

चंदवारा थाना इलाके में स्थित सफदरगंज निवासी हंसराज (50) मोटरसाइकिल पर गेहूं रखकर बदोसराय की तरफ से घर लौट रहे थे। बुधवार दाेपहर सैदनपुर गांव के पास मोटरसाइकिल का संतुलन बिगड़ गया और वह सड़क पर गिर गए। इस दौरान वहां से गुजर रहे बाइक सवार की चपेट में आ गए

और सिर में चोट लगने से घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही सफदरगंज के उप निरीक्षक प्रवीण सिंह, पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और अग्रिम कार्रवाई की।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / पंकज कुमार चतुवेर्दी

Share this story