बोर्ड परीक्षा के पहले दिन एक मुन्ना भाई गिरफ्तार, नए नियमों के तहत मुकदमा दर्ज

WhatsApp Channel Join Now
बोर्ड परीक्षा के पहले दिन एक मुन्ना भाई गिरफ्तार, नए नियमों के तहत मुकदमा दर्ज


जौनपुर,24 फरवरी (हि.स.)। जनपद में सोमवार से शुरू हुई यूपी बोर्ड परीक्षा के प्रथम दिन सोमवार को ही एक मुन्ना भाई गिरफ्तार किया गया है।बदलापुर थाना क्षेत्र के आर्य इंटर कॉलेज लेदुका में हाई स्कूल की परीक्षा के दौरान केंद्र व्यवस्थापक ने जब छात्रों की सघन तलाशी ली तो अभिषेक गौतम नामक परीक्षार्थी की जगह सौरभ कुमार परीक्षा दे रहा था। अभिषेक गौतम का पता गौरीगंज दर्ज था। जबकि सौरभ कुमार का पता ग्राम हैदरपुर थाना तेजी बाजार जौनपुर दर्ज था। दोनों के प्रवेश पत्र में चस्पा फोटो का मिलान किया गया तो मामला संदिग्ध नजर आया । मामले की जानकारी फौरन डीआईओएस राकेश कुमार को दी गई। उन्होंने केंद्र व्यवस्थापक से सख्त कार्रवाई का निर्देश देते हुए मुकदमा दर्ज कराने की बात कही।

इस संबंध मे परीक्षा कंट्रोल रूम के प्रभारी ब्रह्मजीत यादव ने बताया कि तिलक इंटर कॉलेज बरबसपुर का यह संस्थागत छात्र है । यहां का परीक्षा केंद्र आर्य इंटर कॉलेज लेदुका में गया है।

इस संबंध में बदलापुर थानाध्यक्ष ने बताया कि मुन्ना भाई के रूप में पकड़े गए फर्जी परीक्षार्थी सौरभ कुमार के खिलाफ नई परीक्षा अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है।

जिले के 218 परीक्षा केंद्राें पर यूपी बोर्ड हाई स्कूल इंटरमीडिएट की परीक्षा कराई जा रही है। हाई स्कूल में 74938 परीक्षार्थी और इंटरमीडिएट में 80 हजार 164 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। दोनों पालियों में जिले भर में 15 लाख 51 हजार परीक्षार्थी परीक्षा देंगे।

हाई स्कूल में सुबह की पाली में 3500 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दिया । जबकि इंटरमीडिएट द्वितीय पाली की परीक्षा में 3944 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी।

जिलाधिकारी डॉ दिनेश चंद्र, एसपी डॉ कौस्तुम्ब द्वारा शिक्षा माफियाओं को दी गई कड़ी हिदायत के चलते जौनपुर में नकलचियों के मंसूबे पर पानी फिर रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव

Share this story