फाइनेंस कम्पनी के कलेक्शन एजेंट को गोली मारकर एक लाख रुपये की लूट

WhatsApp Channel Join Now
फाइनेंस कम्पनी के कलेक्शन एजेंट को गोली मारकर एक लाख रुपये की लूट


—मौके पर पहुंच कर पुलिस अफसर छानबीन में जुटे

वाराणसी, 23 जुलाई (हि.स.)। शिवपुर थाना क्षेत्र के कानूडीह में मंगलवार को बाइक सवार बदमाशों ने एक निजी फाइनेंस कंपनी के कलेक्शन एजेंट को गोली मार कर एक लाख दो हजार रुपये लूट लिए। सरेराह व्यस्त मार्ग पर लूट की घंटना को अंजाम देकर बदमाश भाग निकले। सूचना पाते ही क्षेत्रीय पुलिस के साथ् जेसीपी डॉ. के एजिलरसन, एसीपी विदुष सक्सेना भी पहुंच गए। भदोही के औराई निवासी योगेश यादव चांदमारी शिवपुर स्थित एक फाइनेंस कंपनी में कलेक्शन एजेंट का काम करता है। योगेश पूर्वाह्न में कानूडीह इलाके में बकाया कलेक्शन करके निकला था। रिंग रोड के करीब वह जैसे ही पहुंचा अचानक आए बाइक सवार बदमाशों ने उसके पैर में गोली मार दी। गोली लगते ही योगेश बाइक से गिर पड़ा। बदमाशों ने रुपयों से भरा बैग घायल योगेश से छीन लिया और रिंग रोड की ओर भाग निकले। घटना की जानकारी पाते ही शिवपुर थाने की पुलिस और क्राइम ब्रांच टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिस घायल से पूछताछ के बाद घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज के सहारे बदमाशों की तलाश में जुट गई।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी / दिलीप शुक्ला

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story